TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam: यूपी में मॉनसून फिर से मेहरबान! प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Aaj Ka Mausam: मानसून की एंट्री के बाद प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लग गया था, लेकिन दोबारा से मानसून की एंट्री ने लोगों को राहत दी है।
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बीते कुछ दिनों से उमस से परेशान उत्तर प्रदेश के लोगों पर मॉनसून फिर से मेहरबान हो गया है। आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक खूब बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और कुछ जगहों पर बिजली चमकने की आशंका जताई है।
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम (Lucknow Me Kaisa Rahega Mausam)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी शुक्रवार (26 जुलाई) को अधिकतम तापमान 35.04 सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.99 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक लखनऊ में दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि मानसून की एंट्री के बाद प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लग गया था, लेकिन दोबारा से मानसून की एंट्री ने लोगों को राहत दी है। आईएमडी की रिपोर्ट की मानें तो यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में तेज हवा को भी लेकर चेतावनी जारी की गई है।
महाराष्ट्र और गुजरात के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी
बता दें कि कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। दोनों ही राज्यों में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। गुजरात में बाढ़ से अब तक 61 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है। अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को तैनात किया है।