TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam : सूबे के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Aaj Ka Mausam 27 June 2024 : उत्तर प्रदेश मानसून भले ही पूरी तरह से नहीं आया हो, लेकिन कई जिलों में झमाझम हुई बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिल गई है। तेज हवा और बारिश के कारण कुछ परेशानियां भी देखने को मिली है, कहीं जलभराव तो कहीं बिजली की समस्या देखने को मिली है।
Aaj Ka Mausam 27 June 2024 : उत्तर प्रदेश मानसून भले ही पूरी तरह से नहीं आया हो, लेकिन कई जिलों में झमाझम हुई बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिल गई है। तेज हवा और बारिश के कारण कुछ परेशानियां भी देखने को मिली है, कहीं जलभराव तो कहीं बिजली की समस्या का सामना करना पड़ा। पूर्वांचल से लेकर पश्चिम क्षेत्र तक अलग-अलग हिस्सोंं में खूब बारिश हुई है। मौसम विभाग ने सूबे में 27 और 28 जून को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 30 जून तक रुक-रुककर बारिश होते रहने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मानसून अरब सागर से होते हुए मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश के ललितपुर पहुंच गया है, लेकिन अभी आगे नहीं बढ़ सका है। उन्होंने कहा कि पूर्वानुमान है कि अगले दो से तीन दिनों के बीच बंगाल की खाड़ी से निकली मानसून की शाखा पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों, उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, हरियाणा व दिल्ली के कुछ हिस्सों में पहुंच जाएगा।
अयोध्या में हुई रिकॉर्ड बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिन यानी बुधवार को सूबे के अयोध्या में सबसे अधिक 10 सेंटीमीटर रिकार्ड बारिश हुई, जबकि प्रयागराज में 9, गोरखपुर, सुल्तानपुर, चंदौली, सोनभद्र में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है। वहीं, बरेली, शाहजाहांपुर, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में सुबह तेज बारिश हुई। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। बारिश के कारण आमजन को समस्याओं का भी समाना करना पड़ा है।
इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, सूबे के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में बादलों की गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज आंधी भी आने की संभावना है।