TRENDING TAGS :
Aaj ka mausam: यूपी में अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, इन जिलों में बारिश और घने कोहरे का अलर्ट
Aaj ka mausam: सोमवार को पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Aaj ka mausam: यूपी में मौसम अब बदले वाला है। प्रदेश के कई जिलों में क्रिसमस से पहले बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते दिसंबर के आखिर दिनों और और नए साल पर हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने के आसार हैं। वैसे तो प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन वहीं सुबह और शाम को प्रदेश के कई जिलों में कोहरे की सफेद चादर छाई रहेगी। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन, पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं सुबह और शाम के समय घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया हैं। ऐसे में जब भी आप घर से बाहर निकलें तो सावधानी के साथ निकलें। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी यूपी के कई जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। तो वहीं इस दौरान कई जिलों में बारिश होने की आशंका जताई गई है।
प्रदेश के इन जिलों में बारिश के साथ कोहरे का अलर्ट
सामेवार को उत्तर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया और आसपास के इलाकों में सुबह और शाम होते ही घना कोहरा छाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंगलवार को इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी और चित्रकूट में एक या दो जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसके बाद तापमान में गिरावट देखी जा सकती है और मौसम और ठंडा हो सकता है।