TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aaj ka Mausam : यूपी के इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान, कई जिलों में लू का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 22 May 2024 7:03 AM IST (Updated on: 22 May 2024 7:27 AM IST)
Weather News Update
X

सांकेतिक तस्वीर (Photo  - Social Media)

Aaj ka Mausam 22 मई, 2024 : उत्तर प्रदेश में इन दिनों सूरज की तपिश जारी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अधिकतर जनपदों में सुबह से ही निकल रही तेज धूप आमजन को परेशान कर रही है। यही नहीं, रातें भी उमस भरी भीषण गर्मी से परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने सूबे में अगले चार से पांच दिनों तक हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, सूबे में आगरा, बुंदेलखंड और प्रयागराज डिवीजन में हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही रात का तापमान असामान्य रह सकता है। इसके अलावा गोरखपुर डिवीजन में हल्की-फुल्की गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने सूबे के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर (लू) को लेकर चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाज़ीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में उष्णलहर (लू) जारी रहेगी।

इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया कि सूबे के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाज़ीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइचएवं आसपास के इलाकों में बादलों की चमक और गरज के साथ बारिश व 30-40 किमी प्रतिघण्टे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 मई से 27 मई तक कहीं-कहीं बदलों की चमक और गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी यूपी में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story