TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam: यूपी के कई जिलों में आज बारिश का अनुमान
Aaj Ka Mausam:बुधवार को लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली और मेरठ में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश की संभावना: Photo- Social Media
Aaj Ka Mausam: कई दिनों से जारी गर्मी से जहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है तो वहीं अब मौसम करवट बदलने वाला है, जिससे यूपी के कई जिलों में आज यानी गुरुवार को बारशि होने का अनुमान है। बुधवार को यूपी की राजधानी लखनऊ समेत हरदाई, उन्नाव, कानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या सहित आसपास के इलाकों में दिन में तेज धूप खिली रही। जिससे लोग गर्मी और उमस परेशान रहे। वहीं शाम को कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं जिससे मौसम में कुछ नरमी भी देखी गई।
बुधवार को लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली और मेरठ में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। वहीं मुरादाबाद, रामपुर, गजरौला, झांसी, हमीरपुर, महोबा तापमान समान्य से करीब तीन डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया। यही नहीं कानपुर, उन्नाव और आगरा में भी तापमान सामन्य से डेढ़ डिग्री अधिक रहा। प्रदेश में प्रयागराज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
आज यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। जहां पूर्वी यूपी के बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, वहीं लखीमपुर खीरी, सीतापरु, बहराच में आज बादल छाए रहेंगे। इन जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी में 27 सितंबर को मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, सहारानपुर, बुलंदशहर बारिश होने की संभावना जताई गई है। बुधवार यूपी के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहा। दिन में तेज धप खिली रही और उसम भी रही। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
27 और 28 को इन जिलों में होगी बारिश
मौमस विभाग के अनुसार अगले दो दिनों यानी 27 और 28 सितंबर को यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। पर्वी यूपी के देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा सहित आस पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी के मेरठ, हापुड़, गजरौला, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व आसपास के इलाकों में 27 और 28 सितंबर को बारिश होने की संभावना है। यह बारिश कहीं हल्की से मध्य तो कहीं मध्यम से तेज हो सकती है।