TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam: मौसम जल्द लेगा करवट, बारिश बढ़ाएगी ठंड, जानिए कैसा रहेगा UP में आज मौसम
Aaj Ka Mausam: प्रदेश में अभी गर्मी जारी है। जहां दिन में तेज धूप हो रही है तो वहीं रात ठंड होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार दिपावली तक मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
Aaj Ka Mausam:उत्तर प्रदेश में मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। इसके बाद ठंड भी स्पीड पकड़ेगी। फिलहाल जहां रात में हल्की ठंड हो रही है तो वहीं दिन में गर्मी हो रही है। दिन में तेज धूप से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी कूलर और पंखे दिन में चलाने पड़ रहे हैं। प्रदेश में कई दिनों से दिन के मौसम में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। यह जस का तस बना हुआ है।
वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सही साबित होता नहीं दिख रहा है। बीते कुछ दिनों से यूपी के पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया जा रहा है, लेकिन कही भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है। शनिवार को लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, बस्ती, बहराइच, बलरामपुर, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, उन्नाव, कानपुर, बरेली, हरदोई, रामपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया, हापुड़, मेरठ सहित यूपी में कहीं भी बारिश रिकार्ड नहीं की गई है। वहीं इस दौरान तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मेरठ में न्यूनतम तापमान 16℃ तक पहुंच गया है, जबकि नजीबाबाद में 17.4℃, इटावा में 17.6℃, गजीपुर में 19℃, झांसी में 19.1℃ और लखनऊ में 21.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।
प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में रविवार यानी 27 अक्टूबर को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। यहां दिन में तेज धूप खिली रहेगी और लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ेगा। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने रविवार को बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और जौनपुर में बारिश होने की संभावना जताया है। वहीं संत रविदासनगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा अलावा गाजीपुर, मऊ, बलिया और देवरिया, आजमगढ़ में भी कहीं हल्की तो कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर यानी सोमवार को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसस शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
जानिए दिपावली पर कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 29, 30 और 31 अक्टूबर को यूपी के दोनों भागों पूर्वी और पश्चिमी में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान कहीं भी बारिश होने की आशंका नहीं जताई गई है। दिन में तेज धूप खिली रहेगी और जैसे-जैसे दिन ढलता जाएगा मौसम में नरमी भी देखने को मिलेगी। यही नहीं नवंबर की शुरुआत में भी मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। मौसम सूखा ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिपावली बाद मौसम में ठंड देखने को मिलेगी और उसके बाद धीरे-धीरे सर्दी बढ़ती जाएगी।