×

चार सालों की उपलब्धि पर आम आदमी पार्टी ने पूछे सरकार से सवाल

योगी सरकार जहां अपने 4 वर्ष व्यतीत होने पर जनता के समक्ष अपनी उपलब्धियों को रखते हुए जश्न मना रही है, वहीं आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के आवाहन पर प्रदेश के हर जिले में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर जनता को सचाई बताई जा रही है।

Newstrack
Published on: 20 March 2021 10:15 PM IST
चार सालों की उपलब्धि पर आम आदमी पार्टी ने पूछे सरकार से सवाल
X
Aam Aadmi Party asked the government questions on the achievement of four years

कानपुर देहातः आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने माती स्थित हाईवे पॉइंट में प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से सीधे प्रश्न किया कि आप जनता को भ्रमित क्यों कर रहे हैं। पिछले 4 साल की उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ा कर प्रस्तुत करना यह एक जिम्मेदार राजनीतिक दल का काम नहीं होता है। योगी सरकार जहां अपने 4 वर्ष व्यतीत होने पर जनता के समक्ष अपनी उपलब्धियों को रखते हुए जश्न मना रही है, वहीं आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के आवाहन पर प्रदेश के हर जिले में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर जनता को सचाई बताई जा रही है।

आप ने पूछा युवाओं को नौकरी देने के नाम पर 400000 पदों को भरने की बात अखबारों में छापी गई परंतु क्या भारतीय जनता पार्टी उन नौकरियों का आंकड़ा जनता के सामने रखेगी? वह चार लाख की बात करते हैं हम उनसे सिर्फ एक लाख लोगों का ही पता मांगते हैं जिन्हें नौकरी दी गई और किस स्तर पर नौकरी दी गई।

ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां लेखपाल की भर्ती हो गई परंतु परीक्षाएं नहीं हुई अगर ऐसा हुआ है तो फिर यह प्रजातंत्र में समान मौका देने की प्रक्रिया को क्या कहेंगे।

भ्रष्टाचार चरम पर

कानून व्यवस्था का यह हाल है कि जनता भटक रही है और न्याय से बहुत दूर है। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार को कम करने की बात कही थी।

बिजली के बेल माफ होने की बात तो दूर लोगों को बिजली तक मुहैया नहीं हो पा रही है बल्कि बिजली विभाग के द्वारा संपूर्ण गांव तक की बिजली काटने के उदाहरण सामने आ रहे हैं। यह उपलब्धि है या फिर उपलब्धि के नाम पर स्वयं अपनी वाह वही कर रही है।

झांसी में बोले आप नेता निर्मल मिश्रा, दिल्ली सरकार को कमजोर करने की साजिश

ऐसे मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी ने समाज के सामने रखा है जिन मुद्दों से जनता का सीधा वास्ता नहीं है। आवारा पशुओं पर क्या नीति बनाई गई क्योंकि घोषणा पत्र में इस बात का भी उल्लेख भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने किया था।

देखने में जहां तक आ रहा है जितनी भी इसके काम हैं वह कागज में तो दिखाई दे रहे हैं परंतु जनता के बीच में उनकी कोई दस्तक नहीं है।

अगर काम को देखना है तो दिल्ली में देखें जहां घोषणा पत्र की 99% बातों पर अमल हुआ है और उन बातों को भी लागू किया जा रहा है जिनको घोषणापत्र में आम आदमी पार्टी ने उल्लेखित नहीं किया था।

सरकार जनता के हित के लिए बनाई जाती है ना की जनता का इस्तेमाल अपने हित में करने के लिए बनाई जाती है इन 4 सालों में योगी सरकार विफलता के चरम को छू चुकी है और जनता एक छलावे में जी रही है।

कानपुर देहात से मनोज सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story