×

AAP की मांग- 'विधायक आवास में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की न्यायालय की निगरानी में हो जांच'

आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने 'फतेहपुर में विधायक आवास में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के मामले की न्यायालय की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच कराएं जाने की मांग की है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Vidushi Mishra
Published on: 25 Jun 2021 8:06 PM IST
AAP की मांग- विधायक आवास में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की न्यायालय की निगरानी में हो जांच
X

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 'फतेहपुर में विधायक आवास में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती को पूरी सुरक्षा मुहैया कराते हुए इस मामले की न्यायालय की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। चूंकि इस मामले में भाजपा के विधायक का नाम आ रहा है, इसलिए प्रकरण में पुलिस और प्रशासन को पूरी गंभीरता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए।'

वैभव माहेश्वरी ने कहा कि मामला बीजेपी विधायक से जुड़ रहा है। ऐसे में सत्ता पक्ष मामले की जांच प्रभावित कर सकता है। इसलिए पुलिस को अविलंब विधायक आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले लेनी चाहिए। पूर्व में इस तरह के मामलों पर पर्दा डालने का काम कर चुकी योगी सरकार को इस बार नैतिकता दिखाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।

सामूहिक दुष्कर्म

बेहतर होगा कि प्रकरण की जांच के लिए रिटायर्ड न्यायाधीश की निगरानी में कमेटी गठित की जाए। पुलिस को मामले में आरोपित लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। सत्ताधारी दल के विधायक के आवास में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगना, बहुत ही गंभीर मामला है।

जहां जनता अपनी पीड़ा पर फरियाद करने जाती हो वहां इस तरह का अपराध हो तो जनता का भरोसा पूरी तरह से व्यवस्था से उठ जाएगा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल हो चुकी योगी सरकार में जरा भी नैतिकता बची है तो इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच कराए।

युवती को बरगला कर वहां ले जाने वाले व्यक्ति सहित उसके साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अन्य आरोपितों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी की जानी चाहिए। मामले में अगर शीघ्र ठोस कार्रवाई होती नहीं दिखी तो आम आदमी पार्टी पीड़ित युवती के पक्ष में आवाज उठाएगी। उसे न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक उसकी आवाज बुलंद करने का काम करेगी।

प्रचार में खर्च किया पैसा, अब वैक्सीन खरीदने के लिए रकम नहीं

उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की झाड़ के बाद मजबूर होकर मुफ्त वैक्सीन देने के फैसले के बाद में मोदी और योगी ने मिलकर पूरे प्रदेश में होर्डिंग टंगवा दी हैं। इसमें मुफ्त वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री को योगी धन्यवाद दे रहे हैं। होर्डिंग तनवाने में इतना पैसा लग गया कि वैक्सीन खरीदने के लिए पैसा बचा नहीं। इसीलिए प्रदेश में वैक्सीन की दिक्कत आ रही है और लोग परेशान हो रहे हैं।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story