×

आप ने योगी को बनाया निशानाः ब्राह्मणों का बनाया मुद्दा, न्याय की आस नहीं

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि योगी सरकार में ब्राह्मणो के लिए न्याय की गुंजाइश नहीं है। महोबा में हुए व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस काण्ड में नामजद आरोपी तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार है।

Monika
Published on: 28 Oct 2020 9:00 PM IST
आप ने योगी को बनाया निशानाः ब्राह्मणों का बनाया मुद्दा, न्याय की आस नहीं
X
यूपी में स्मार्ट मीटर की लूट, आप चलाएगी अभियान, जारी करेगी हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि योगी सरकार में ब्राह्मणो के लिए न्याय की गुंजाइश नहीं है। महोबा में हुए व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस काण्ड में नामजद आरोपी तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार है। अभी तक इस मामले में 302 का मुकदमा लिखा गया है एसआईटी का गठन भी किया गया है पर अभियुक्त अभी तक आजाद घूम रहा है और अपने बचाव के लिए हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है पर अभी तक योगी सरकार उसको सलाखों के पीछे नहीं भेज पाए। उन्होंने सवाल किया की आखिर कब तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी होगी?

बुधवार को प्रेसवार्ता में सजंय सिंह

आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बुधवार को प्रेसवार्ता में सजंय सिंह ने कहा कि अगर मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उसका दबाव उन लोगों पर होगा जो इस मामले के गवाह होंगे, जो परिवार के लोग होंगे। उन्होंने कहा कि मरने से पहले इन्द्रकांत त्रिपाठी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगायी थी पर योगी आदित्यनाथ जीते जी उनको सुरक्षा नहीं दे पाए और मरने के बाद भी उनके परिवार को न्याय के नाम पर सिर्फ हताशा ही हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें: इमरान का गंदा खेल: जुटे मुस्लिम देशों को एकजुट करने में, भारतीयों ने दिखाया आइना

उनको न्याय नहीं मिलेगा

आप सांसद ने कहा कि यूपी में अगर ब्राह्मणों के साथ कोई भी हत्या या लूट जैसी आपराधिक घटना हो जाये उनको न्याय नहीं मिलेगा और इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या का मामला कई और ऐसे चर्चित मामलो में से एक है। ऐसे ही कुछ मामलो जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे वह खुशी दुबे का मामला हो, चाहे प्रभात दुबे जो 12वीं में पढ़ने वाला लड़का जिसकी हत्या कर दी गई एनकाउंटर में उनके विरुद्ध एक भी एफआई आर दर्ज नहीं था, चाहे निरवेंद्र मिश्रा हो जो तीन बार के लोकप्रिय विधायक थे उनकी हत्या कर दी गई उनका बेटा धरने में बैठा हुआ है कि मेरे पिता को न्याय कब मिलेगा, मेरे पिता की हत्या में जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया उस पुलिस वाले को कार्रवाई कब होगी। दिखावे के लिए एसआईटी की कमेटी का गठन तो हो जाता है पर असल करवाई कब होगी।

मनीष श्रीवास्तव

ये भी पढ़ें- इमरान का गंदा खेल: जुटे मुस्लिम देशों को एकजुट करने में, भारतीयों ने दिखाया आइना

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story