×

'आप' प्रवक्ता संजय सिंह का योगी सरकार पर कटाक्ष, बोले- यूपी में काम कर रही है 'सपा सरकार पार्ट टू'

By
Published on: 17 May 2017 2:07 PM IST
आप प्रवक्ता संजय सिंह का योगी सरकार पर कटाक्ष, बोले- यूपी में काम कर रही है सपा सरकार पार्ट टू
X

yogi adutyanath sanjay singh

आगरा: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनावों को लेकर पश्चिमी यूपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए आगरा पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने देश और प्रदेश की सरकारों पर जमकर प्रहार किए। योगी सरकार को गुंडई के जरिए 'समाजवादी पार्ट टू' बताते हुए उन्होंने केजरीवाल का बचाव किया और कहा कि कपिल मिश्रा भाजपा के इशारे पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

यह है संजय सिंह का कहना

-मिश्रा ने जो आरोप लगाए हैं, वो व्यक्तिगत रूप से मंत्री पद जाने के कारण हैं।

-'आप' के प्रवक्ता संजय सिंह का कहना था कि कपिल कपिल हैं और उनका नाटक अब सामने आ रहा है।

-जो कुछ भी उनके द्वारा किया गया है, उसपर पार्टी का नेतृत्व गंभीर है।

-उन्होंने कहा कि अगर कपिल मिश्रा के आरोप सही होते, तो वो अब तक समय रहते बता देते।

-सीएम के कार्यालय पर 24 घंटे सीसीटीवी चलते हैं और हर वक्त की रिकार्डिंग मौजूद है। इसलिए वो समय नहीं बता पाए।

-उन्होंने केजरीवाल के पक्ष में बोलते हुए कहा कि उनकी (कपिल) की बात मजाकिया है।

-मुख्यमंत्री रिश्वत ले रहे थे और उन्होंने कपिल को फोन कर बुलाया और उनके सामने रिश्वत ली।

-अगर कपिल के चार्ज में कुछ भी सच्चाई होती तो केंद्र में बैठी 56 इंच वाली सरकार से कभी न छोड़ती।

एसीबी 'आप' को फंसना चाहती है

-उन्होंने हमारे न जाने कितने विधायकों पर मुक़दमे लगाए हैं? क्या भाजपा उन्हें छोड़ती?

-कपिल पर कानूनी कार्रवाई की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबित किया गया है और कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है?

-कपिल पर बोलते हुए संजय ने बताया कि नौ महीने पहले इन्हीं मंत्री ने पत्र लिखा था कि इस मामले में केजरीवाल जी का कोई मतलब नहीं है और एसीबी उन्हेंफंसाना चाह रही है।

-अब एसीबी किसकी है? यह सब जानते हैं।

-प्रदेश में विधानसभा हंगामे को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पुलिस और सरकारी कर्मचारी मारे जा रहे हैं?

-सहारनपुर कांड, गोरखपुर आईपीएस मामला जैसे कई मामले हैं, जिनमें दबंग और भाजपाई पुलिस को मार रहे हैं।

-सपा के राज को भाजपा 'सरकार जंगल राज' का दावा करते थी और अब योगी सरकार उन्हीं के रंग में रंगकर समाजवादी पार्ट टू की तरह काम कर रही है।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या बोले आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह

-संजय ने कहा कि 'आप' यूपी नगर निगम में जहां भी सक्षम है, वहां चुनाव लड़ेगी।

-अभी बुंदेलखंड पूर्वांचल और अवध की मीटिंग हुई है और पश्चिम की मीटिंग हुई है।

-हर वार्ड से चुनाव के लिए तीन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदक क्रिमिनल नहीं होना चाहिए, यह प्राथमिकता है।

-चुनाव में 'आप' नगर निगम जो की लगभग पारी तरह भाजपा के कब्जे में है जो कि भ्रष्टाचार का मामला उठाएगी।

-भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यूपी नगर निगम चुनाव में आप सामने आएगी।

-इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है और जल्द घोषणा पात्र जारी किया जाएगा।

-भाजपा और केंद्र को हमेशा यही चिंता रहती है कि कैसे 'आप' को ख़त्म किया जाए?

-पार्टी की विधानसभा चुनाव की स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सही है या गलत, यह मीडिया खुद बताए।

-'आप' ने अच्छा प्रदर्शन किया है साढ़े चार साल के अंदर 'आप' की गोवा में मान्यता हो गई है।

-पंजाब में मुख्य विपक्ष है और दिल्ली में हमारी सरकार है।

-इसके अलावा उन्होंने आगरा में हो रही लगातार घटनाओं को लेकर भाजपा पर जमकर कटाक्ष किए।

Next Story