आशियाना रेप विक्टिम के पिता गौरव शुक्ला की सजा बढ़वाने पहुंचे हाईकोर्ट
लखनऊ: आशियाना गैंगरेप की विक्टिम के पिता ने केस के मुख्य दोषी गौरव शुक्ला की सजा को बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में एक रिवीजन याचिका दायर की है। जस्टिस अभय महादेव थिप्से ने इस याचिका को राज्य सरकार द्वारा इसी मामले में गौरव की सजा बढ़ाने की मांग करते हुए पहले से दायर अपील के साथ सुनवाई करने का आदेश दिया है।
विक्टिम के पिता की ओर से कहा गया है कि घटना 2005 की है। 11 साल की लंबी लड़ाई के बाद मुख्य आरोपित को सजा मिली, लेकिन यह उसके गुनाहों के मुकाबले बहुत कम है। कहा गया कि एक अन्य अभियुक्त को पहले ही इसी केस में उम्रकैद की सजा हो चुकी थी, ऐसे मे मुख्य आरोपी को दस साल की सजा सुनाने का कोई औचित्य नहीं। विदित हो कि इसी मामले मे पिछले दिनों राज्य सरकार की ओर से भी अपील दायर कर सजा बढ़ाने की मांग की गई थी। उधर गौरव ने सजा को चुनौती दे रखी है जिस पर 26 जुलाई को सुनवायी संभावित है। सारी याचिकाएं अब एक साथ सुनी जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge