TRENDING TAGS :
IIT इंजीनियर को ऑस्ट्रेलिया ने बताया संदिग्ध, नहीं दिया रिसर्च VISA
कानपुर: आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कर चुके छात्र को ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार को यह छात्र संदिग्ध नजर आ रहा है। छात्र केरल निवासी है और मेलबर्न यूनीवर्सिटी से पीएचडी करना चाहता हैl छात्र ने इस आधारहीन भेदभाव के खिलाफ केरल से सांसद शशि थरूर और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग की हैl
संदिग्ध गतिविधियों का आरोप
-केरल के त्रिवेंद्रमपुरम निवासी अनंथ सिवारामाकृष्णन मलाथी ने कानपुर आईआईटी से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की है।
-इंजीनियरिंग के बाद एयरोस्पेस में पीएचडी करने के लिए मलाथी ने मेलबर्न यूनीवर्सिटी में अप्लाई किया और ऑस्ट्रेलिया सरकार से वीजा मांगा।
-लेकिन ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा कि उनकी गतिविधिया संदिग्ध हैं और वह अवैध मामलों में संलिप्त है, इसलिए वीजा नहीं मिलेगा।
न्याय की मांग
-अनंथ ने इस संबंध में भारत सरकार और केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पत्र लिख कर जानकारी दी है।
-अनंथ मलाथी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से न्याय और जल्द कार्यवाही की भी मांग की है।
-आस्ट्रेलिया सरकार ने अनंथ से जो सवाल किए थे, अनंथ उनके जवाब भी दे चुका है, फिर भी उसे शैक्षिक वीजा नहीं दिया गया।