Abbas Ansari: लखनऊ पुलिस को नहीं मिल रहा अब्बास अंसारी, भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में दी अर्जी

Abbas Ansari News: महानगर पुलिस ने अब्बास अंसारी के विधायक निवास समेत 56 जगहों पर छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका। वहीं, पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क करने का नोटिस पहले ही दिया जा चुका है।

Shashwat Mishra
Published on: 11 Aug 2022 10:33 AM GMT
Abbas Ansari
X

Abbas Ansari (फोटो: सोशल मीडिया )

Abbas Ansari News: सुभासपा विधायक व मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी फरार हैं। बीते कई दिनों से पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन, अभी तक सफलता हाथ नहीं मिल सकी है। जिसके चलते पुलिस ने अब्बास के गुर्गों के फोन सर्विलांस पर लगवा रखे हैं और उनके घरों की निगरानी भी बराबर कर रहे हैं। वहीं, अब लखनऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है। जिस पर शुक्रवार को तारीख़ तय होगी। इससे पहले महानगर पुलिस ने अब्बास अंसारी के विधायक निवास समेत 56 जगहों पर छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका। वहीं, पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क करने का नोटिस पहले ही दिया जा चुका है।

अब्बास अंसारी पर दर्ज हैं 7 मुकदमे

• मुकदमा अपराध संख्या 97/ 22 - 506, 171 एफ, 153 ए, 186, 189, 120बी आईपीसी शहर कोतवाली मऊ।

• मुकदमा अपराध संख्या 236/ 20 -120 बी, 420, 467, 468, 471, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम हजरतगंज, लखनऊ।

• मुकदमा अपराध संख्या 689/20 - 120 बी, 420, 323, 356, 467, 468, 471, 474, 417 आईपीसी गाजीपुर।

• मुकदमा अपराध संख्या 27/22 - 171 जी, 188 आईपीसी, 133 लोक प्रतिनिधि अधिनियम दक्षिणटोला, मऊ।

• मुकदमा अपराध संख्या 431/ 19 - 419, 420, 467, 468, 471, 30 आर्म्स एक्ट, महानगर लखनऊ।

• मुकदमा अपराध संख्या 95/22 - 188, 171 च आईपीसी शहर कोतवाली मऊ।

• मुकदमा 106/ 22 - 171 एच, 188, 341, आईपीसी, शहर कोतवाली मऊ।

'पुलिस के पहुंचने से पहले बदल देते हैं ठिकाना'

अब्बास अंसारी को पकड़ने के लिए महानगर पुलिस ने चार टीमें बना रखी हैं। जिसने अभी तक दिल्ली, गाजीपुर, मऊ और लखनऊ के कई ठिकानों पर दबिश डाली, लेकिन पुलिस को उसके मकसद में कामयाबी नहीं हासिल हो सकी। अधिकारियों की माने तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही अब्बास अंसारी अपना ठिकाना बदल देते हैं।

गुर्गों के फोन सर्विलांस पर

बता दें कि पुलिस ने बुधवार की रात लखनऊ में नौ स्थानों पर दबिश दी। जिसमें चिनहट, आशियाना और एफआई टॉवर का नाम है। पुलिस द्वारा चिनहट में माइकल और आशियाना में सुरेंद्र कालिया के घर दबिश डाली है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story