×

यूपी में अभी और भी हैं अब्दुल्लाह, बांग्लादेशी आतंकी ने किया खुलासा

Rishi
Published on: 9 Aug 2017 2:33 PM GMT
यूपी में अभी और भी हैं अब्दुल्लाह, बांग्लादेशी आतंकी ने किया खुलासा
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार बांग्लादेशी आतंकवादी अब्दुल्ला पुलिस कस्टडी में अब एक के बाद एक खुलासे कर रहा है। अब्दुल्लाह ने एटीएस को बताया कि बांग्लादेश के कई युवक पढ़ाई के नाम पर भारत के कई हिस्सों जैसे त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ जाते हैं, फिर दलाल की मदद से यहाँ का पहचान पत्र बनवा लेते हैं।

ये भी देखें:आतंकवाद की यूनिवर्सिटी का पहला 27 का बैच पासआउट, प्लेसमेंट के लिए भेजेंगे इंडिया

एटीएस की पूछताछ में अब्दुल्लाह ने बताया, कि वो 2011 में त्रिपुरा बॉर्डर से हिन्दुस्तान आया था और सहारनपुर में पासपोर्ट बनवाने के लिए 9000 रूपए दिए थे। उसने अपना पहचान पत्र असम के ग्राम नासत्रा, थाना अभयपुरी बंगगईगाँव जिले से बनवाना था।

ये भी देखें:भारत में घुसपैठ की फिराक में आतंकी, LOC पर जमावड़ा..इन रूट्स से कर सकते हैं इंट्री

फिलहाल अब्दुल्लाह 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर है, और उससे एटीएस पूछताछ कर रही है। अभी एटीएस को इस आतंकी से और खुलासे होने की संभावना है।

जबकि आतंकी अब्दुल्ला का साथी फैजान फरार है, लेकिन उसके कमरे से उर्दू और बांग्ला जेहादी साहित्य के अलावा कुख्यात आतंकी बगदादी का घोषणा पत्र, बम बनाने की किताब, आतंक और आईएसआई से जुड़ा साहित्य बरामद हुआ है। इसके अलावा एटीएस ने कई अन्य तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story