TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra: अस्पताल की आड़ में हो रहा था गर्भपात, पहुंची टीम तो स्टाफ हो गए नदारद, अस्पताल-पैथालॉजी पर ताला

Sonbhadra News: स्वास्थ्य महकमे की टीम सबसे पहले बेस्ट पैथोलॉजी सलखन पहुंची। बगैर पंजीयन पैथोलॉजी का संचालन पाए जाने पर, यहां ताला जड़ने के साथ ही संचालक को नोटिस जारी की गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Oct 2022 9:40 PM IST
X

Hospital in Sonbhadra 

Sonbhadra News: डीएम चंद्र विजय सिंह की सख्ती के 24 घंटे के भीतर स्वास्थ महकमे की तरफ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सीएमओ डॉ. आरएस ठाकुर के निर्देश पर, प्राइवेट अस्पतालों के नोडल डॉक्टर गुरुप्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार की शाम ताबड़तोड़ कई अस्पतालों पर छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। इस दौरान जहां चोपन क्षेत्र के डाला स्थित पंचशील हॉस्पिटल में, अस्पताल की आड़ में बड़े पैमाने पर गर्भपात कराए जाने की शिकायत मिली। वहीं क्लीनिक और पैथोलॉजी बगैर पंजीयन के ही संचालित होते मिले। पंचशील सहित तीन अस्पतालों/क्लिनिकों पर ताला जड़ने के साथ ही तीन पैथोलॉजी सेंटरों को भी सील कर दिया गया है। अस्पताल और पैथोलॉजी केंद्रों पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही, संचालकों से तीन दिन के भीतर सीएमओ कार्यालय में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई है।

स्वास्थ्य महकमे की टीम सबसे पहले बेस्ट पैथोलॉजी सलखन पहुंची। बगैर पंजीयन पैथोलॉजी का संचालन पाए जाने पर, यहां ताला जड़ने के साथ ही संचालक को नोटिस जारी की गई। यहां के बाद टीम शिवम पैथोलॉजी सेंटर चोपन पहुंची। वहां भी कोई पंजीयन नहीं पाया गया। इस पर ताला जड़ने के साथ ही नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई। चोपन बाजार में कथित संदीप कुमार की तरफ से बगैर डिग्री क्लिनिक का संचालन होता मिला। वही बगैर पंजीकरण के यहां मनोज डेंटल क्लिनिक का संचालन होता पाया गया। दोनों क्लिनिकों पर ताला जड़ते हुए नोटिस जारी की गई।

डाला में बड़े पैमाने पर अवैध गर्भपात की शिकायत के क्रम में पंचशील हॉस्पिटल पर छापेमारी की गई लेकिन तब तक अस्पताल के लोगों को टीम के पहुंचने की भनक लग गई और वह वहां से भाग निकले। यहां किसी स्टाफ के न मिलने पर ओटी और ओपीडी सीज करने के साथ ही अस्पताल पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की गई। इसी तरह अलका पैथोलॉजी चुर्क, राबर्ट्सगंज के लैब का कोई पंजीयन नहीं पाया गया। इस पर यहां भी ताला लगाकर नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई। उधर, टीम के अगुवा डॉ. गुरु प्रसाद ने बताया कि पंचशील हॉस्पिटल में बड़े स्तर पर अवैध गर्भपात की शिकायत मिली है।

अन्य कमियां भी पाई गई हैं। जांच के लिए टीम पहुंची तो सारे स्टाफ नदारद हो गए। इसी तरह अन्य क्लीनिक और पैथोलॉजी का नियमों के विपरीत संचालन पाया गया। सभी जगह कार्रवाई करते हुए संचालकों को नोटिस जारी की गई है। पाई गई खामियों और मिली शिकायतों को लेकर उन्हें तीन दिन के भीतर सीएमओ कार्यालय में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने की दशा में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।



\
Admin 2

Admin 2

Next Story