×

PM को लिखा ओपेन लेटर, योगी को AU में जाने से रोका, आखिर कौन है ये ऋचा

Newstrack
Published on: 18 Jun 2016 3:57 PM IST
PM को लिखा ओपेन लेटर, योगी को AU में जाने से रोका, आखिर कौन है ये ऋचा
X

लखनऊ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्र संघ अध्‍यक्ष ऋचा सिंह ने पीएम माेदी को ओपेन लेटर लिखा है। समाजवादी पार्टी ज्‍वाइन करने के बाद ऋचा राजनीति में बहुत शक्रिय हो गई हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ऋचा सिंह।

यह भी पढ़ें...स्मृति ईरानी ने कन्हैया पर साधा निशाना, कहा- इतनी जोर से बोलो भारत माता की जय कि...

-ऋचा सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पहली महिला अध्यक्ष हैं।

-हाल ही में उन्होंने समाजवाजी पार्टी ज्वाइन की है।

-ऋचा सिंह ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का निर्दलीय चुनाव लड़कर 11 वोटों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था।

-इकोनॉमिक्‍स से एमए करने वाली ऋचा सिंह यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च स्‍कॉलर हैं।

-ऋचा अलीगढ़ की रहने वाली हैं उन्होंने कुछ साल पहले फ्रेंड्स यूनियन क्‍लब बनाया था।

यह भी पढ़ें... इलाहाबाद छात्र संघ अध्यक्ष का PM MODI को ‘ओपेन लेटर’ लिखना पड़ा महंगा

-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इलेक्‍शन हुए तो वह भी अध्‍यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ीं।

-यूनिवर्सिटी कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जैसी मजबूत पार्टी थीं।

-कड़ा मुकाबला देख वह हाथ से लिखे पोस्टर, तख्ती, हैंलबिल और छोटे-छोटे नुक्कड़ नाटक, घर-घर संपर्क करने लगीें।

-ऋचा ने सबको मात देते हुए विजय हासिल की।

-सीएम अखिलेश ने ऋचा सिंह को रानी लक्ष्मीबाई पुरसकार दिया था तभी से उनके सपा में आने की चर्चा थी।

यह भी पढ़ें...कैराना के बाद UP के इन जिलों से भी हिंदुओं के पलायन का दावा, जारी की गई लिस्ट

-ऋचा सिंह ने गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को इविवि में आने से रोक दिया था।

-ऋचा का मामना था कि योगी के आने पर साम्प्रदायिक तनाव होगा।

-एबीवीपी ने ऋचा का विरोध किया था इससे वह राजनीति में काफी चर्चा में आईं थी।

-ऋचा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने फर्जी पेपर जमा करके एडमी​शन लिया है।

-इस संबंध में यूनि​वर्सिटी के वीसी ने ऋचा सिंह के ख़िलाफ़ जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें... प्राची ने कहा- UP को इस्लामिक स्टेट बनाएंगे सोनिया-मुलायम, हुईं अरेस्ट

यह भी पढ़ें... कठेरिया ने शिक्षा के भगवाकरण को देशहित में बताया,विपक्ष का बने निशाना



Newstrack

Newstrack

Next Story