×

बीजेपी नेता के घर पहुंचकर दरोगा ने की गाली-गलौज, वीडियो वायरल

अब वीडियो वायरल होने के बाद सभी कार्रवाही की मांग कर रहे। उधर पुलिस महकमे के कोई भी अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे। अब देखना ये है कि कि विभाग के अधिकारी दरोगा को बचा ले जाते हैं या फिर सत्तारूढ़ दल कार्यवाही कराकर उन्हें उनके किए की सज़ा दिला पाता है? इस बात का जवाब अतीत के गर्त में है।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Jan 2019 3:36 PM IST
बीजेपी नेता के घर पहुंचकर दरोगा ने की गाली-गलौज, वीडियो वायरल
X

सुलतानपुर: शरीर पर खाकी वर्दी पहनने के बाद पुलिस कर्मी पुरुष तो पुरुष महिलओं का भी सम्मान भूल जा रहे हैं। लम्भुआ कोतवाली में तैनात दरोगा का ऐसे ही चरित्र के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरत की बात ये है के दरोगा ने ये नंगा नाच सत्ता रूढ़ पार्टी के नेता के घर पर जाकर किया। हालांकि गुस्साए गांव वाले और स्वयं नेताजी अब दरोगा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें— राहुल को मिला भाई वरुण का साथ, बीजपी सांसद ने इन आंकड़ों को बताया शर्मनाक

पानी निकासी के लिए लगाई जा रही पाइप को लेकर हुआ था विवाद

वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला है कि उक्त प्रकरण लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के खुदौली गांव की पासी बस्ती का है। गांव में भाजपा की स्थानीय इकाई के महामंत्री संजय सरोज का घर है। गांव की मुस्लिम बस्ती में पानी निकासी के लिए लगाई जा रही पाइप पासी बस्ती में गिराई जा रही थी। बस्ती के लोगों ने प्रधान से पाइप आगे बढ़ाकर लगाने को कहा, जिस पर प्रधान आना-कानी करने लगे। इस पर कोतवाली के दरोगा ओपी तिवारी एक होमगार्ड के साथ भाजपा नेता संजय सरोज के घर के पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।

ये भी पढ़ें— एमपी में बीजेपी का ‘वंदे मातरम’ स्टंट! शिवराज ने मंत्रालय पार्क में गाया राष्ट्रीय गीत

इतना ही नहीं दरोगा ने महिलाओं को धमकाते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की भी बात किया। जिस समय ये सब कुछ हुआ संजय सरोज अपने घर पर नहीं थे। दरोगा की इस करतूत को एक युवक ने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया। अब वीडियो वायरल होने के बाद सभी कार्रवाही की मांग कर रहे। उधर पुलिस महकमे के कोई भी अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे। अब देखना ये है कि कि विभाग के अधिकारी दरोगा को बचा ले जाते हैं या फिर सत्तारूढ़ दल कार्यवाही कराकर उन्हें उनके किए की सज़ा दिला पाता है? इस बात का जवाब अतीत के गर्त में है।

ये भी पढ़ें— अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता, यूएस ने दिखाया सकारात्मक संकेत

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story