×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ में कन्हैया का हुआ थप्पड़ों से स्वागत, ABVP ने की धक्का-मुक्की

Gagan D Mishra
Published on: 10 Nov 2017 11:47 PM IST
लखनऊ में कन्हैया का हुआ थप्पड़ों से स्वागत, ABVP ने की धक्का-मुक्की
X

लखनऊ: जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लखनऊ के शिरोज में लिटरेरी फेस्टिवल में कन्हैया जैसे ही मंच पर बोलने आये तो वहां मौजूद एबीवीपी मेम्बर्स ने उसके खिलाफ ''देश का गद्दार व मुर्दाबाद'' के नारे लगाए। वहीँ कुछ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कन्हैया को दो तीन थप्पड़ भी मार दिए।

हंगामे को विरोध को देखकर एसिड सरवाइवर्स रोने लगी और भीड़ से हाथ जोड़कर शांत होने के लिए विनती करने लगी।

इस दौरान कन्हैया मंच पर 30 मिनट तक बैठे रहे। इसी बीच एवीबीपी और कन्हैया के समर्थकों में धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई। विरोध के बीच पहुंची पुलिस को देखते ही एबीवीपी छात्र वहां से भाग निकले जिसके बाद कार्यक्रम फिर से शुरू हो सका।

कार्यक्रम में कन्हैया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 18 राज्यो में आपकी सरकार है, आप किसी आदमी को बोलने से रोक रहे है, जो सही नहीं है। प्रधानमंत्री की तरह मंच को सेल्फी खींचने का मंच मत बनाइए। मैं स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से हूं। मुझे कोई इतनी जल्दी नहीं हरा सकता है।

उन्होंने कहा कि यह मेरा गुरुर नहीं है, ये सच की ताकत है। तुम सामने से गोली भी मार दो, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। हम छुटभैया (छोटे) नेता बनने के लिए राजनीति नहीं करते हैं। हम अम्बेडकर की राजनीति करते है।

हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने यह कह कर ये कार्यक्रम रद्द कर दिया कि आयोजकों ने जिन शर्तों पर कार्यक्रम की अनुमति ली थी उसकी अनदेखी की गयी है



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story