TRENDING TAGS :
राहतभरी खबर: राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में एसी ओपीडी
यूपी की राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों और उनके तीमानदारों के लिए अच्छी खबर है।
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों और उनके तीमानदारों के लिए अच्छी खबर है। अब उनको डॉक्टर को दिखाने के लिए वेटिंग करते समय गर्मी से नहीं लड़ना होगा। अब नॉन ओपीडी जल्द ही एसी ओपीडी होने जा रही है।
दरअसल, नई वातानुकूलित बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। यह भवन फुल एयरकंडीशंड रहेगा। इसी महीने के आखिरी तक लोहिया प्रशासन को यह न्यू बिल्डिंग हैंडओवर होने जा रही है। इसमें सबसे पहले ओपीडी की व्यवस्था होने जा रही है। इस नए भवन में एसी ओपीडी होने से मरीजों और तीमानदारों को बहुत राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें .... लोहिया में जल्द आएगी इमीशन ट्रामोग्राफी मशीन, कैंसर को ठीक करने में मिलेगी मदद
8,000 मरीजों को राहत
लोहिया हॉस्पिटल में रोजाना करीब 8,000 लोग ओपीडी में इलाज कराने के लिए आते हैं। आधे दिन की कड़ी मेहनत के बाद मरीज डॉक्टरों तक पहुंच पाते हैं। इस तरह से मरीजों को गर्मी आदि से परेशान होते अक्सर देखा जा सकता है। अब एसी ओपीडी के चालू होने से इन लोगों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें .... लोहिया हॉस्पिटल में शुरू होगी नई एनआईसीयू यूनिट, मिल सकेगा 24 नवजात को इलाज
चार मंजिल भवन में सारी सुविधाएं
नई बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर को लेकर चार मंजिल की है। इसमें हाईटेक सिस्टम इस्तेमाल किए गए हैं। आग संबंधी सारी सुरक्षाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। एनओसी मिल गई है।
क्या कहना है सीएमएस का ?
सीएमएस डॉ. ओमकार यादव ने कहा कि इस महीने के आखिरी तक हमें न्यू बिल्डिंग मिल रही है। ओपीडी एसी रहेगी। इसके अलावा और क्या-क्या सुविधाएं दिया जाए इस पर विचार चल रहा है।