TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur: राष्ट्रपति के दौरे से पहले हादसा, जवानों के वाहन ने बच्ची को मारी टक्कर, मौत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रोटोकॉल में जा रही अर्धसैनिक बल के वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चार साल की बच्ची की हुई मौत।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootNewstrack Network
Published on: 25 Jun 2021 12:26 PM IST (Updated on: 25 Jun 2021 1:14 PM IST)
राष्ट्रपति के दौरे से पहले हादसा, जवानों के वाहन ने बच्ची को मारी टक्कर, मौत
X

अर्धसैनिक बल की गाड़ी से दबकर बच्ची की मौत

कानपुर देहात: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे से पहले आज अकबरपुर कोतवाली इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अर्धसैनिक बल के एक वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हदासे में बाइक पर बैठी चार साल की मासूम बच्ची टायर के नीचे आ गई, जिसमें वह बुरी तहर घायल हो गई। हादसे के बाद पीछे से आ रहे जवानों के दूसरे वाहन ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आज से राष्ट्रपति का तीन दिवसीय दौरा

बता दें देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से अपने शहर कानपुर दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपति ठीक 18 माह बाद अपने शहर आ रहे हैं। बता दें कि वह कानपुर में तीन दिन रहेंगे। शुक्रवार देर शाम साढ़े सात बजे वह प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति और राज्यपाल सर्किट हाउस जाएंगे, जबकि मुख्यमंत्री लखनऊ लौट जाएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद पहली बार तीन दिन के प्रवास पर कानपुर आ रहे हैं। इस प्रवास में वे कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख भी जाएंगे।

राष्ट्रपति के आगमन के लिए स्पेशल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लखनऊ से कानपुर का सफ़र ट्रेन से करेंगे जिसके लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा स्पेशल ट्रेन का निरीक्षण किया जा चुका है। इससे पूर्व राष्ट्रपति के आगमन पर एयरपोर्ट से राजभवन के बीच राष्ट्रपति की पुख़्ता सुरक्षा का खाका तैयार किया जा चुका है।

झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर 15-15 मिनट रुकेगी विशेष ट्रेन

बता दें 25 जून को कानपुर आते समय राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन उनके गृह जनपद के झींझक और रूरा रेलवे स्टेशनों पर 15-15 मिनट रुकेगी। यहां वे कुछ परिवारी जनों और मित्रगणों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति सीधे कानपुर उतरेंगे। 26 जून को राष्ट्रपति का पूरा दिन रिजर्व रहेगा।

इस दौरान वह शहर के 50 से ज्यादा लोगों से मुलाकात करेंगे। 27 जून को राष्ट्रपति सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे। यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही परिवारी जनों, मित्रों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। शाम करीब छह बजे तक राष्ट्रपति फिर से कानपुर नगर स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद 28 जून की सुबह 10 बजे विशेष ट्रेन से लखनऊ रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री 27 जून को राष्ट्रपति के गांव परौंख भी आ सकते हैं हालांकि, गुरुवार रात तक उनका सिर्फ 25 जून का कार्यक्रम जारी हुआ।



\
Rahul Singh Rajpoot

Rahul Singh Rajpoot

Next Story