×

बरेली: केबल डालते समय हुआ बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 2 घायल

फिलहाल पुलिस मौके पर है घटना की जानकारी कर रही है। एसपी सिटी अभिनन्दन ने तीन लोगों की मरने की पुष्टि के साथ दो लोगों को ईलाज के लिए भेजने की बात कही है। वहीं एसडीओ के अनुसार जिओ ने काम करते समय कोई सूचना नहीं दी थी। 

Shivakant Shukla
Published on: 29 Jan 2019 4:20 PM IST
बरेली: केबल डालते समय हुआ बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 2 घायल
X

बरेली: यहां के बारादरी थाना क्षेत्र में जिओ की केबिल डालते समय बड़ा हादसा हुआ है जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें— अमित शाह का यूपी दौरा कल, यहां देंगे हजारों बूथ अध्यक्षों को ‘जीत का मंत्र’

जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी के हरुनगला में जिओ केबिल डालने का काम चल रहा था इसी दौरान जिओ केबिल के साथ खम्भे लगा जा रहे थे तभी खम्भा 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से लग गया और मौके पर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया और दो लोग गंभीर हालत में ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें— कुंभ को वैश्विक मान्यता दिलाने पर मोदी जी का मैं सदैव ऋणी रहूंगा: योगी

फिलहाल पुलिस मौके पर है घटना की जानकारी कर रही है। एसपी सिटी अभिनन्दन ने तीन लोगों की मरने की पुष्टि के साथ दो लोगों को ईलाज के लिए भेजने की बात कही है। वहीं एसडीओ के अनुसार जिओ ने काम करते समय कोई सूचना नहीं दी थी।

ये भी पढ़ें— महिला का दुपट्टा खींचने के बाद सिद्धारमैया की सफाई, वो युवती मेरी बहन जैसी

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story