×

कार की 'हाई स्पीड' से थमी 6 जिंदगियों की रफ़्तार, 4 जख्मी

shalini
Published on: 20 Jun 2018 11:27 AM IST
कार की हाई स्पीड से थमी 6 जिंदगियों की रफ़्तार, 4 जख्मी
X

हापुड़: यूपी के हापुड़ में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार कार की दूध के टैंकर से जबरदस्त टक्कर जो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल; हैं जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।

रिजिजू ने राहुल को दिया जवाब, बोले- आपके परिवार ने किया कश्मीर को बर्बाद

गोरखपुर में लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, सीएम बोले- ऐतिहासिक दिन

- हादसा सुबह NH-9 स्याना चौपला के पास हुआ।

इको कार सवार लोग दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। जैसे ही वो गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली इलाके के स्याना चौपला के नजदीक आये तो उनकी कार दूध के टैंकर से टकरा गई कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीँ एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। अभी चार अन्य लोगों कोई हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज जारी है।



shalini

shalini

Next Story