×

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, जब मिली मौत की ख़बर तो मां-बहनों का हुआ ये हाल

Anoop Ojha
Published on: 12 Nov 2018 10:24 PM IST
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, जब मिली मौत की ख़बर तो मां-बहनों का हुआ ये हाल
X

अमेठी: डेढ़ साल पहले जिस बेटे का ब्याह हुआ था आज एक सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ख़बर मिलते ही मां-बहन लाश पर पहुंच चीख़ उठी। चीख़ सुन वहां मौजूद हर आंख छलक उठी, और कोहराम मच गया। वहीं पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है, जिसे हर कोई ढाढ़स बंधाता रहा।

यह भी पढ़ें ......अमेठी: आग में जलकर खाक हुआ चकबंदी आफिस, जरूरी कागजात भी जले, जांच के आदेश

अमेठी कोतवाली का मामला

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे तिहैतन भीमी निवासी 23 वर्षीय विष्णु प्रताप सिंह पुत्र शिवनरायन सिंह विशेषरगंज में स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य करता था। सोमवार शाम वह बाइक से स्कूल से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में बारी का पुरवा गांव के पास सामने से आ रही एक स्कूली बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे गिरकर उसका सिर बस के पहिए की चपेट में आ गया। हेलमेट पहने होने के बावजूद युवक का सिर फट गया। दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंच गई।

आरोप है कि गाड़ी गंदी होने की बात कहकर पुलिस कर्मियों ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। जिसके बाद पहुंची 108 एम्बुलेंस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें ......अमेठी में फ़्लाप हुई आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना, जिम्मेदारों पर लगा गई प्रश्न चिन्ह

घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने डायल 100 के पुलिस कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें ......अमेठी: NH 330 पर दो ट्रक एक डम्फर की टक्कर, 3 की मौत 4 घायल

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story