×

Lucknow Accident: लखनऊ में आज तीन भयानक सड़क हादसे, महिला समेत 3 की मौत, परिवार में छाया मातम

Lucknow News: लखनऊ में बीबीडी, बंथरा और महानगर कोतवाली क्षेत्र में तीन सड़क दुर्घटनाएं हो गईं, जिसमें महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

Shiva Sharma
Report Shiva SharmaPublished By Shreya
Published on: 3 May 2022 7:27 PM IST
Kanpur Dehat Road Accident: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, पानी के टैंकर में घुसी कार, चार की मौत
X

एक्सीडेंट (डिजाइन फोटो- न्यूजट्रैक)

Lucknow Hadsa: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अलग अलग जगहों पर मंगलवार को तीन सड़क दुर्घटनाएं हो गईं। इन सड़क हादसों (Accident In Lucknow Today) में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटनाएं बीबीडी, बंथरा और महानगर कोतवाली क्षेत्र में हुई हैं।

महानगर में हुई घटना

बताया जा रहा है कि महानगर झोपडपट्टी निवासी चिनिया (50) सोमवार रात परिचित शहजहां बानो के साथ घर के पास खड़े हुए थे। उसी दौरान बेकाबू बाइक सवार ने दोनों को टक्कर मार दी थी। गम्भीर रूप से घायल चिनिया और शहजहां बानो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिनिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, शहजहां बानो की हालत नाजुक बनी हुई है।


बंथरा सड़क दुर्घटना

उधर, बंथरा नवाजखेड़ा निवासी हजारी लाल का बेटा सुरेंद्र (30) दोस्त मयंक के साथ शादी में शामिल होने के लिए लतीफ नगर जा रहे थे। वह लोग कटी बगिया से मोहान रोड पर पहुंचे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे सुरेंद्र और मयंक बुरी तरह से घायल हुए थे। हजारी लाल को पुलिस ने हादसे की सूचना दी थी। उनके मुताबिक सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मयंक अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

बीबीडी के पास डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

वहीं, तीसरा हादसा बीबीडी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर खुर्द स्थित किसान पथ पर मंगलवार सुबह का है। सिकंदरपुर-खुर्द गांव निवासी शिवराज शर्मा के मुताबिक, सुबह उनकी बहु नीलम व उनकी बेटी रोशनी और दामाद सोम शर्मा के साथ बाइक से रहीं थीं किसान पथ पर सुलतानपुर की तरफ जा रहे डम्पर ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे नीलम (45) की मौत हो गई। वहीं, रोशनी और उसका पति सोम शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए।मौके पर गाव वालो की भीड़ पॅहुच गयी और देखते ही देखते हुजूम इकट्ठा हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को शांत करवाते हुए मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों की तरफ से डम्फर नं. UP 77 AT1473 के खिलाफ मामला दर्ज कर डम्फर व उसके तलाश में जुट गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story