×

मासूम बच्ची से शारीरिक छेड़छाड़, नाकाम रहने पर काट कर किया घायल

यौन आक्रमण के समय बच्ची रोने लगी। नाकाम होने पर युवक ने बच्ची के शरीर पर कई जगह काट लिया। बच्ची की चीख सुन कर कुछ लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन आरोपी बच्ची को छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 354 और एसटी/एससी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

zafar
Published on: 9 Sept 2016 6:24 PM IST
मासूम बच्ची से शारीरिक छेड़छाड़, नाकाम रहने पर काट कर किया घायल
X

आईपीसी की धारा

कानपुर: चार साल की एक मासूम बच्ची पर यौन आक्रमण करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाकाम रहने पर युवक ने बच्ची के शरीर पर कई जगह काट लिया। युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आगे पढ़िए पूरी खबर और देखिए कुछ और फोटो...

child sex offence-police arrest accuse

बच्ची पर यौन आक्रमण

-पीड़ित बच्ची का परिवार पनकी थाना इलाके में रहता है।

-आरोपी बजरंगी एक स्थानीय मंदिर के आसपास रहता है और दर्शनार्थियों से पैसे लेकर दर्शन कराता है।

-आरोपी पिछले कई दिनों से पीड़ित परिवार के घर के पास चक्कर काट रहा था।

-शुक्रवार को मासूम अपनी मां के पास घर के चबूतरे पर सो रही थी। उसी समय आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर उठा ले गया।

child sex offence-police arrest accuse

-यौन आक्रमण के समय बच्ची रोने लगी। नाकाम होने पर युवक ने बच्ची के शरीर पर कई जगह काट लिया।

-बच्ची की चीख सुन कर कुछ लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन आरोपी बच्ची को छोड़ कर भाग गया।

child sex offence-police arrest accuse

-परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 354 और एसटी/एससी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

-एसपी सचिन्द्र पटेल के मुताबिक एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की शिकायत आई है। बच्ची का मेडिकल कराके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



zafar

zafar

Next Story