×

VIDEO: दबंग के सामने बेबस UP पुलिस, कस्टडी में भी आरोपी पीता रहा बीयर

Admin
Published on: 13 March 2016 11:21 PM IST
VIDEO: दबंग के सामने बेबस UP पुलिस, कस्टडी में भी आरोपी पीता रहा बीयर
X

कानपुर: पुलिस के सितम और बर्बरता की कई कहानियां आपने सुनी और देखी होंगी। यह भी सुना होगा कि कैसे पुलिस दबंगों और रसूखदारों के सामने बेबस नजर आती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पुलिस कस्‍टडी में दबंग अारोपी बियर पीता रहा और पुलिस देखती रही।

क्‍या है पूरा मामला

-ताजा मामला शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।

-यहां पनकी कल्याणपुर रोड पर लकी चंदेल नाम का एक दबंग है।

-इसकी दबंगई से स्थानीय लोग परेशान हैं।

-रविवार को यह दबंग पास में रहने वाले संदीप गुप्ता की मोबाइल शॉप में गया।

-संदीप के मुताबिक, लकी उसे धमकाकर उससे शराब के पैसे मांग रहा था

-संदीप ने जब उसे पैसे देने से मना किया तो वह गालियां देने लगा।

-इस दौरान उसने मौका देखकर 100 नंबर पर इसकी शिकायत की।

-डायल 100 की इंडिका आई जिसमें मौजूद सिपाहियों ने दबंग को बिठा लिया।

पुलिस की कस्‍टडी में बियर पीता रहा दबंग

-लेकिन सिपाही दबंग के रसूक के आगे बेबस नजर आए।

-दबंग लकी घटनास्थल से थाने तक पुलिस की गाड़ी में बियर पीता रहा।

-इतना ही नहीं थाने के बाहर पहुंचकर भी लकी सिपाहियों की मौजूदगी में बियर पीता रहा।

-पीड़ित ने जान जोखिम में डालकर इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।



Admin

Admin

Next Story