×

चोरी के आरोप में युवक को जंजीरों से बांधा, खाना-पानी बिना बिगड़ी हालत

Admin
Published on: 11 March 2016 10:49 PM IST
चोरी के आरोप में युवक को जंजीरों से बांधा, खाना-पानी बिना बिगड़ी हालत
X

शाहजहांपुर: यहां इन दिनों तालिबानी तस्वीर दिख रही है। यहां एक प्लांट मालिक ने युवक को चोरी के आरोप में पिछले पांच दिनों से जंजीरों में जानवरों की तरह बांध रखा है। युवक को ना तो खाना दिया जा रहा है ना ही पानी। तरह-तरह से यातनाएं दी जा रही हैं। पुलिस इसे निजी मामला बता रही है।

-मामला शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के कलक्टरगंज गांव का है।

-शिवाला नाम का मेन्था प्लांट के मालिक रामेश्वर दयाल ने बैट्री चोरी के आरोप में सुखराम नामक युवक को पकड़ा।

-प्लांट मालिक ने आरोपी को पुलिस को सौंपने के बजाए खुद की उसे सजा देने का फैसला कर लिया।

पुलिस को परवाह नहीं

-पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

-इंस्पेक्टर जितेंद्र बाबू भारद्वाज ने पहले तो इसे निजी मामला बताकर टाल दिया फिर ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार करने लगे।



Admin

Admin

Next Story