×

एसिड अटैक में 8 लोग झुलसे,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Admin
Published on: 16 March 2016 10:30 AM IST
एसिड अटैक में 8 लोग झुलसे,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
X

कानपुरः हरबंश मोहल्ला थाना क्षेत्र के हूलागंज एरिया में मंगलवार देर रात शराब पीने के झगड़े में करीब 8 लोगों पर एसिड फेंक दिया गया। झुलसे लोगों को अलग-अलग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

क्या कहते है प्रत्यक्षदर्शी

-पंकज ने कहा कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे वह घर का सामान लेकर लौट रहा था।

-लैया बाजार के कुछ लड़के आपस में झगड़ा कर रहे थे।

-एक लड़के के हाथ में कांच की बोतल थी।

-इसमें पानी जैसी कोई चीज भरी हुई थी।

-एसिड बोतल को हवा में उछाला गया था।

-इससे किसी को बचने का मौका नहीं मिला और कुछ युवक बुरी तरह झुलस गए।

-घायलों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल के अलावा केपीएम और उर्सला हॉस्पिटल भेजा गया।

-यहां से गंभीर हालत देखते हुए कुछ को हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था।

-घायलों के नाम सोनू, इंदर, मोहित, रजत, कालू, नेता और शिवम आदि हैं।

क्या कहती है पुलिस

-एसपी पूर्वी सोमेन्द्र वर्मा के ने कहा कि सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

-एसिड अटैक करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है।



Admin

Admin

Next Story