TRENDING TAGS :
Sonbhadra: कोर्ट ने दिखाई सख्ती, विवेचना में लापरवाही पर 8 तलब, SP को कहा- जांच कर करें कार्रवाई
एसीजेएम विनय कुमार सिंह की अदालत ने इस मामले से जिले के एसपी को अवगत कराते हुए, नियमानुसार जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है।
Sonbhadra Court News : जिले के अलग-अलग थानों से जुड़े आठ विवेचकों को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह (ACJM Vinay Kumar Singh) की अदालत ने लापरवाही बरतने पर तलब किया है। एक तरफ जहां आठों विवेचकों को कोर्ट ने सुनवाई के लिए तलब किया। वहीं, उनसे संबंधित क्षेत्राधिकारियों से बगैर इस पर ध्यान दिए, आरोप पत्र आगे बढ़ाने के लिए जवाब मांगा है।
अदालत ने जिले के एसपी को भी नियमानुसार जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद एक तरफ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। वहीं, विवेचना में बरती जाने वाली गड़बड़ियों को लेकर संबंधितों पर कार्रवाई की भी तलवार लटकने लगी है।
कोर्ट ने कैसे पकड़ी गड़बड़ी?
बता दें कि, एसीजेएम विनय कुमार सिंह (ACJM Vinay Kumar Singh) की अदालत ने दो दिन पहले 7 वर्ष से कम सजा वाले मामलों में की गई विवेचना की स्थिति देखी। उन्होंने पाया कि, आरोप पत्र के साथ 41ए की नोटिस उस तिथि को लगाई गई है, जिस दिन आरोप प्रेषित किया था। इसे कोर्ट ने विवेचना में लापरवाही माना। कोर्ट ने टिप्पणी की, कि इससे यह प्रतीत होता है कि संबंधित विवेचकों की मंशा आरोपियों को लाभ देने की रही है। जो आरोपी दौरान विवेचना कभी पकड़ में नहीं आए, उसका अंतिम दिन विवेचक द्वारा नोटिस पर हस्ताक्षर कराकर आरोप पत्र में संलग्न किया जाना यह दर्शाता है, कि वास्तव में आरोपी न तो थाने पर आए और न ही नोटिस क़ानूनी रूप से उन्हें दी गई। महज आरोप पत्र दाखिल (charge sheet filed) करने के लिए खानापूर्ति की गई।
इन थानों के 8 विवेचकों को तलब किया
अदालत ने इसे गंभीर मसला माना। जिसके बाद कोर्ट ने जुगैल, शाहगंज, ओबरा, अनपरा, शक्तिनगर थाने में तैनात आठ विवेचकों को मामले में सुनवाई के लिए तलब किया है। वहीं, उनसे संबंधित पिपरी, ओबरा और घोरावल के क्षेत्राधिकारियों से भी इस संबंध में जवाब मांगा है।
एसपी को कार्रवाई के आदेश
एसीजेएम विनय कुमार सिंह की अदालत ने इस मामले से जिले के एसपी को अवगत कराते हुए, नियमानुसार जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है।