TRENDING TAGS :
CM योगी को काला झंडा दिखाने वाले स्टूडेंट्स की बेल खारिज, अभी रहेंगे जेल में
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले का रास्ता रोकने और उन्हें काला झंडा दिखाने के आरोप में एसीजेएम सुनील कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) के ग्यारह छात्र-छात्राओं की जमानत अर्जी को शुक्रवार को खारिज कर दिया।
कोर्ट ने सभी को गुरुवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इस बीच छात्राओं की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने शुक्रवार की तारीख तय की थी। कोर्ट ने पुलिस से मामले की विवेचना की पूरी केस डायरी भी तलब की थी।
हसनगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश के अनुसार केस डायरी पेश की। कोर्ट ने केस डायरी को पढ़ने के बाद पाया कि मामला गंभीर प्रकृति का है, लिहाजा अभियुक्तों को जमानत का हकदार नहीं पाया। बता दें, कि ये हिरासत में लिए गए स्टूडेंट्स विभिन्न राजनीतिक दलों के संगठनों से जुड़े हैं। ये सभी प्रदेश में कथित रूप से गिरती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विरेाध जता रहे थे। इनमें दो छात्राएं और 9 छात्र हैं।