TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सीडीओ के निर्देश पर 23 दिन बाद कार्रवाई, सात प्रधानाध्यापकों सहित 60 का रूका वेतन, मतदान ड्यूटी से मिले थे नदारद
Sonbhadra News: सीडीओ के निर्देश पर 23 दिन बाद कार्रवाई, सात प्रधानाध्यापकों सहित 60 का रूका वेतन, मतदान ड्यूटी से मिले थे नदारद
Sonbhadra: विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान ड्यूटी से नदारद मिले 60 मतदान कार्मिकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) की तरफ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा की तरफ से दिए गए निर्देश के 23 दिन बाद सात प्रधानाध्यापक, 41 सहायक अध्यापक, आठ शिक्षामित्र, चार अनुदेशकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। इसके चलते मार्च का वेतन उक्त कार्मिकों को नहीं मिल पाया है। इस कार्रवाई से जहां बेसिक शिक्षा महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं निर्देश के 23 दिन बाद कार्रवाई सामने आने को लेकर नवागत डीएम का क्या रुख होगा? इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश (District Basic Education Officer Harivansh) के तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि गत छह मार्च को मतदान ड्यूटी में लगाए गए कार्मिकों को लोढ़ी स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर समय से पहुंचने का निर्देश दिया गया था लेकिन कई मतदान कर्मी उक्त आदेश की अवहेलना करते हुए उपस्थित नहीं हुए। उसमें बेसिक शिक्षा महकमे से जुड़े कार्मिक भी शामिल थे। संपर्क करने पर या तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला या फिर कोई रिस्पांस नहीं दिया गया।
पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान नदारद मिले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई
इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम की तरफ से कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उसके क्रम में सात मार्च को सीडीओ ने पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान नदारद मिले 116 कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 24 विभागाध्यक्षों को पत्र निर्गत किया था। नदारद कार्मिकों की सूची में बेसिक शिक्षा विभाग के साथ प्रधानाध्यापक 41 सहायक अध्यापक, आठ शिक्षामित्र और चार अनुदेशकों का नाम शामिल था। जारी निर्देश में संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण तलब करने तथा उससे संबंधित आख्या तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश में बगैर अनुमति, गैरहाजिर रहे किसी भी कार्मिक का वेतन भुगतान न करने का निर्देश दिया गया था।
इस पर लगभग 23 दिन बाद अमल करते हुए बीएसए हरिवंश (BSA Harivansh) ने वित्तीय वर्ष समाप्ति के समय (दो दिन पूर्व), पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान नदारद रहे बेसिक शिक्षा महकमे के सभी कार्मिकों का वेतन रोकने का पत्र जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके चलते संबंधित कर्मियों का मार्च माह का वेतन रिलीज नहीं हो पाया है। शेष विभागध्यक्षों ने क्या कार्रवाई की? इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की हो पाई है। वहीं बीएसए की इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है
इन-इन अधिकारियों को जारी हुआ था निर्देश
प्रभारी अधिकारी कार्मिक के रूप में डीएफओ रेणुकूट, एक्सईएन विद्युत पिपरी, एक्सईएन आरईएस, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, एक्सईएन यूप्रा, एक्सईएन जल निगम, एक्सईएन ओबरा बांध प्रखंड, एक्सईएन रिहंद बांध पिपरी, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक, डीआईओएस, बीएसए, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर, प्राचार्य राजकीय पीजी कालेज दुद्धी, डीपीआरओ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचयत, समाज कल्याण अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्य कर, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, खंड विकास अधिकारी दुद्धी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सोनभद्र, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक यूको बैंक, जिला समन्वयक आर्यावर्त बैंक, जिला समन्वयक पंजाब नेशनल बैंक।
इनका- इनका रुका वेतन
-प्रधानाध्यापक: शशिकला, बसंती देवी, रंजना राय, रोशन आरा, मधुरानी मसीह, रामसुधाकर चौबे, ममता सिंह।
-सहायक अध्यापक: राकेश कुमार सिंह, संध्या कुमारी, स्वाती सिंह, अंजुला सिंह, सीमा राजपूत, शिवांगी सिंह, गीता सिंह, इंदू सिंह, रूकैया परवीन, किरन सिंह, रंजना यादव, रजत कुमार, प्रज्ञा शर्मा, चंद्रबली सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह चंदेल, श्वेता कनौजिया, सुप्रिया, करूणा मिश्र, गीता, राजीव केशरी, नंदनी सिंह, शशिलता, विनीता शर्मा, इंदूबाला सिंह, इंदूविक्रम, अंशुल, दिव्या सेठ, रीमा पांडेय, प्रियंका, प्रमिला, चौधरी गौरव सिंह पटेल, सोनिया, इंद्रबहादुर यादव, बृजेश कुमार उपाध्याय, सविता कुमारी, कामना सिंह, यासमीन अंजुम, विनीता सिंह, सतीश कुमार यादव, प्रभात कुमार भारती।
-शिक्षामित्र: रामविलास, संदीप मिश्रा, चेतन प्रसाद, विभूतिनारायण पांडेय, रामनायक सिंह, रामशुभम, लालमन, अमरनाथ।
-अनुदेशकः विजेंद्र कुमार सिंह, दीपक सिंह बंसल, सतीश कुमार भारती, सूरज पासवान।
taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022