×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आचार संहिता लागू होते ही यूपी में कार्रवाई शुरू, उतरवाये गए होर्डिंग्स

डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आचार सहिंता लग चुकी है। ऐसे मे अब किसी तरह के होर्डिंग्स बैनर पोस्टर नही लगाए जाएंगे। इसलिए अभी से इन सब पोस्टर को उतारा जा रहा है।

Shivakant Shukla
Published on: 10 March 2019 9:11 PM IST
आचार संहिता लागू होते ही यूपी में कार्रवाई शुरू, उतरवाये गए होर्डिंग्स
X

शाहजहांपुर: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आचार सहिंता लागू हो गई है। इसी के चलते यूपी समेंत पूरे भारत में कार्यवाही होना शुरू हो गया है। जगह जगह बैनर उतरवाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शाहजहांपुर के डीएम और एसपी खुद सङको पर उतरे। यहां उन्होंने अपनी मौजूदगी मे बैनर पोस्टर हटवाए।

खास बात ये है कि यहां सबसे पहले जिला प्रशासन का चाबुक कैबिनेट मिनिस्टर के होर्डिंग्स पर चला। उसके बाद भारी पुलिस बल नगर निगम की टीम के साथ बैनर पोस्टर उतारे गए।झंडा लगी गाड़ी को सीज करने का निर्देश दिया। इसके अलावा झंडा लगी गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी की स्पीड बङा दी। जिसके बाद डीएम ने उसको भी सीज करने के आदेश दिए।

ये भी पढ़ेें—जानिए कौन हैं सुनील अरोड़ा, जिनकी देखरेख में होगा 2019 का लोकसभा चुनाव

दरअसल चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद यूपी के शाहजहांपुर के डीएम अमृत त्रिपाठी एसपी एस चिनप्पा समेत नगर निगम की टीम ओर भारी पुलिस पर सङको पर उतर आया। यहां उन्होंने चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन मानते हुए दिवारों और बिजली के खंबो पर लगे होर्डिंग्स बैनर पोस्टर को हटवाया।

मिनिस्टर के होर्डिंग्स पर चला चाबुक

इतना ही नही सबसे खास बात ये है कि जब डीएम और एसपी होर्डिंग्स हटवाने पहुचे तो उनके सामने नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का पोस्टर आ गया। लेकिन आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसलिए सबसे पहले कैबिनेट मिनिस्टर के होर्डिंग्स पर चाबुक चला। और उसको हटवा दिया गया। उसके बाद करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर डीएम और एसपी ने अपनी मौजूदगी मे होर्डिंग्स हटवाए।

ये भी पढ़ेें— अखिलेश आजमगढ़ तो मायावती नगीना से लड़ सकती हैं चुनाव

उसके बाद डीएम और एसपी ने खुद संदिग्ध रूप से फर्राट भर रही बाईकों को रोकना शुरू किया। उनकी तालशी ली गई। तभी बीजेपी नेता की गाड़ी दिखी जिस पर बीजेपी का झंडा लगा था। डीएम और एसपी ने खुद उनसे झंडा उतारने के लिए कहा। बीजेपी नेता बोले उनको मालूम नही था। फिर क्या था कांस्टेबल ने झंडा उतारा और डीएम ने गाङी सीज करने के निर्देश दे दिए। तभी दूसरी गाङी पर झंडा लगा देखा तो डीएम ने उसको रूकने का इशारा किया। लेकिन भारी पुलिस बल देखकर गाड़ी को भगा दिया। तभी डीएम ने फौरन गाड़ी नंबर लिखकर गाड़ी को सीज करने के आदेश दिए। उसके बाद एसपी के आदेश पर गाड़ी को पकड़ने के लिए वायरलेस कर दिया गया।

डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आचार सहिंता लग चुकी है। ऐसे मे अब किसी तरह के होर्डिंग्स बैनर पोस्टर नही लगाए जाएंगे। इसलिए अभी से इन सब पोस्टर को उतारा जा रहा है। अगर चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन करता कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेें— Election 2019: आचार संहिता लागू, नेता अब नहीं कर पायेंगे ये काम



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story