×

दयाशंकर को गालियां देने वाले बसपाइयों पर भी हो सकता है एक्‍शन!

Newstrack
Published on: 21 July 2016 4:35 PM IST
दयाशंकर को गालियां देने वाले बसपाइयों पर भी हो सकता है एक्‍शन!
X

लखनऊ: मायावती पर अभद्र टिप्पणी के बाद हुए प्रदर्शन में बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर को एक गाली के बदले हजारों गालियां दीं। बीएसपी कार्यकर्ताओं के हाथों में बैनर,पोस्‍टर थे जिसमें गालियां अभद्र टिप्‍पणियां की गई थीं। इतना ही नहीं दयाशंकर पर गालियों के बम बरसाए गए। अब सवाल यह उठता है कि नारी के जिस सम्‍मान के खातिर आज बीएसपी सड़कों पर उतरी उसी का अपमान कर बैठी। बीएसपी के मंच से खुलेआम दयाशंकर को गालियां दी गईं।

यह भी पढ़ें... जब मायावती ने गांधी जी को कहे थे अपशब्द, इन नेताओं के भी बिगड़े थे बोल

मायावती पर अभद्र टिप्पणी के बाद हुए बीएसपी के प्रदर्शन की वीडियोग्राफी की गई है। इसमें दयाशंकर सिंह को गालियां देने वाले बीएसपी कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत सिंह से बीएसपी के कार्यकर्ताओं द्वारा दयाशंकर को गालियां देने पर सवाल किया गया।

यह भी पढ़ें... अल्‍टीमेटम के साथ BSP का प्रदर्शन खत्‍म, कहा-36 घंटे में हो गिरफ्तारी

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने कहा

-इस पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी जल्द होगी।

-दर्ज किए गए मामले के आधार पर जांच की जा रही है।

-दयाशंकर की गिरफ्तारी के लिए बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर और लखनऊ में दबिश दी जा रही है।

-इसके साथ ही अगर शिकायत मिलती है तो उन लोगों पर भी कार्यवाही होगी जिन्होंने प्रदर्शन के दौरान खुलेआम अभद्रता की है।

-बीजेपी के पूर्व यूपी उपाध्‍यक्ष दयाशंकर को गालियां दी हैं।

-इस पूरे प्रदर्शन की वीडियोग्राफी कराई गई है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी प्रवक्‍ता विजय बहादुर पाठक ने क्‍या कहा

दूसरे से अपेक्षा जो मायावती जी रख रही हैं वो अपने कार्यकर्ताओं से रखें। आज बीएसपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में जिस तरह अपशब्दों का प्रयोग हुआ नारी का अपमान हुआ। बीएसपी के कार्यकर्ता खुलेआम गालियां देते रहे। मायावती को अपने आचरण में झांकने की जरूरती है। आज जिस नारी के सम्मान की बात उन्होंने की उसी नारी का अपमान उनके कार्यकर्ता लखनऊ की सड़कों पर करते रहे। और बीएसपी के बड़े नेता उन्हें शह देते रहे, तवज्जो देते रहे।



Newstrack

Newstrack

Next Story