×

पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के अवैध कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई शुरू, फोर्स तैनात

By
Published on: 25 Aug 2017 12:36 PM IST
पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के अवैध कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई शुरू, फोर्स तैनात
X
पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के अवैध कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई शुरू, फोर्स तैनात

मेरठ: मेरठ के सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के अवैध कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई शुक्रवार सुबह ही शुरू हो गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई। मंडलायुक्त के निर्देश पर एमडीए विभाग की टीम ने पूरी तैयारी की थी।

अवैध कॉम्प्लेक्स पर चला हथौड़ा और बुलडोजर

-एमडीए के जोनल अधिकारी करनवीर सिंह और नोडल अधिकारी एपी तिवारी अपने साथ टीम और तीन बुल्डोजर को लेकर पहुंचे।

-बेगमपुल सोतीगंज मोड़ के पास बने अवैध निर्माण कॉम्प्लेक्स को ढहाने के लिए सुबह से ही कार्रवाई शुरू हो गई।

-सपा सरकार में खड़े हुए इस अवैध कॉम्प्लेक्स को पहले ही सील कर दिया था। लेकिन सत्ता के दबाव में सील को हटा दिया गया था।

-सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह, एसीएम सदर ज्ञान प्रकाश यादव और एएसपी अंकित मित्तल की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

-एमडीए के कर्मचारियों ने कॉम्प्लेक्स का लेंटर तोड़ना शुरू किया। जेसीबी से ध्वस्तीकरण शुरू किया गया।

-इस दौरान भारी संख्या में लोगों जमा हो गए। पूर्व कैबिनेट मंत्री और बिल्डर दीपक कामरान मौके पर पहुंचे।

शहर के महंगे क्षेत्र में है कॉम्प्लेक्स

-यह अवैध कॉम्प्लेक्स शहर के सबसे महंगे क्षेत्र बेगमपुल पर स्थित है। कॉम्प्लेक्स का निर्माण तीन बड़े भूखंड को जोड़कर किया गया है।

-इसमें एक भूखंड पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की पत्नी गुलनाज के नाम पर है। जिसमें बिल्डर दीपक कामरान के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के परिजनों की हिस्सेदारी है।

-बता दें कि मंडलायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही हो रही है।

-बताया जा रहा है कि कॉम्प्लेक्स में सिर्फ भूतल और प्रथम तल का ही नक्शा स्वीकृत है। लेकिन इसे बहुमंजिला किया गया।

-मंडलायुक्त के कड़े रूख के बाद एमडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।

-शुक्रवार सुबह से ही ध्वस्तीकरण का काम शुरू किया गया।

Next Story