×

ACTIVA में विस्फोट होने से दो युवकों की मौत, उड़े परखच्चे

आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र के धाकरान चौराहे से गुजर रही एक्टिवा में बम विस्फोट होने से एक्टिवा सवार दो युवकों की मौत हो गई। बम विस्फोट होने से चौराहे पर लंबा जाम लग गया। बीडीएस टीम और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद वरिष्ठ पॉलिस अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

priyankajoshi
Published on: 8 Oct 2017 6:58 PM IST
ACTIVA में विस्फोट होने से दो युवकों की मौत, उड़े परखच्चे
X

आगरा : एक्टिवा में दीपावली की आतिशबाजी रखकर ले जाने के दौरान उसमें जोरदार धमाका हो गया। जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि एक्टिवा सवार दोनों युवकों के शरीर के कई टुकड़े हो गए और आस-पास से गुजर दो राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नाई की मंडी क्षेत्र में हुई। तेज धमाके की आवाज से क्षेत्रीय लोग गए।

जानकारी के मुताबिक पटाखे खरीदकर लौट रहे युवक नाई की मंडी के पास जैसे ही पहुंचे, तेजी से चली आ रही अचानक उनकी एक्टिवा सड़क पर फिसल गई। जिससे धमाका हुआ और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में एक युवक का नाम अजय निश्वानी निवास आवास विकास कॉलोनी, जबकि दूसरा उसका साथी था। घटना इतनी हृदय विदारक थी कि जिसने भी यह हादसा देखा वह वहीँ हक्का बक्का सा रह गया।

घटना के तुरंत बाद पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि डॉग स्क्वाड टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है। मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए ताकि घटना का के सही कारण का पता लगाया जा सके। एसएसपी आगरा ने बताया कि एक्टिवा में रखी आतिशबाजी में हुए विस्फोट से मौके पर दो लोगों की मौत हुई है। जांच की जा रही है कि आखिरकार इन्होंने आतिशबाजी कहां से खरीदी।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story