TRENDING TAGS :
एक्टर आशुतोष राणा ने नसीरुद्दीन का किया समर्थन, कहा-सबको है स्वतंत्रता से बोलने का अधिकार
जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको भी ऐसा लगता है कि "भारत में डर लगता है" तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि यह तो कोई प्रश्न ही नहीं है भारत में रहने वाला हर नागरिक देश भक्त है और भविष्य में अगर कभी ऐसा लगेगा तो ईश्वर ने उन्हें कंठ दिए हैं बात करने की शैली दी है तो इसका उत्तर प्रति उत्तर अवश्य सुनने को मिलेगा।
बलरामपुर: यहां के जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान आशुतोष राणा ने अपने अनुभव, कंठ, बात करने की शैली और अभिनय के बारे में भी कुछ बातें साझा की।
ये भी पढ़ें- नसीरुद्दीन शाह का पाक PM को नसीहत, कहा- मिस्टर खान को अपने देश पर ध्यान देना चाहिए
आशुतोष राणा से मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने जब हाल ही में दिए गए अभिनेता "नसीरूद्दीन शाह" के बयान कि "भारत में डर लगता है" के विषय में उनकी राय पूछी तो उन्होंने नसीरुद्दीन के बयान का समर्थन करते हुये कहा कि स्वतंत्र देश में यदि कोई अपने मन की बात रखता है तो क्या उसका सामाजिक ट्रायल होना चाहिए। क्योंकि वह अपनी बात अपनो के बीच रखने के लिए स्वतंत्र है। आशुतोष राणा ने कहा कि सभी लोगों को अपने मन की बात साझा करने का अधिकार है और स्वतंत्रता का मतलब भी यही होता है।
ये भी पढ़ें- नसीरुद्दीन के बयान पर अनुपम खेर का पलटवार, बोलने की आजादी को लेकर कह दी बड़ी बात
जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको भी ऐसा लगता है कि "भारत में डर लगता है" तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि यह तो कोई प्रश्न ही नहीं है भारत में रहने वाला हर नागरिक देश भक्त है और भविष्य में अगर कभी ऐसा लगेगा तो ईश्वर ने उन्हें कंठ दिए हैं बात करने की शैली दी है तो इसका उत्तर प्रति उत्तर अवश्य सुनने को मिलेगा।
जानिए क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह ने
नसीरुद्दीन शाह ने अभी हाल ही में बयान दिया था, ''हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज़्यादा होती है.'' नसीरुद्दीन ने ये भी कहा कि इन दिनों समाज में चारों तरफ ज़हर फैल गया है। उन्होंने यह भी कहा था ''मुझे इस बात से डर लगता है कि अगर कही मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। वर्तमान समय मे पूरे समाज में ज़हर पहले ही फैल चुका है।
ये भी पढ़ें- अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह को भेजा पाकिस्तान का टिकट, कहा- डर लग रहा है तो चले जाओ