×

अभिनेता राजपाल यादव की पार्टी को टायर निशान आवंटित, आज से चुनाव सभाएं शुरू

सर्व समभाव पार्टी को चुनाव आयोग ने टायर निशान आवंटित कर दिया है। निशान मिलते ही पार्टी ने जनसभाओँ का सिलसिला और प्रचार शुरू कर दिया है। इस कड़ी में पहली जनसभा रविवार को तिलहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और पार्टी अध्यक्ष के छोटे भाई राजेश यादव के प्रचार के लिए हो रही है।

zafar
Published on: 15 Jan 2017 12:04 PM IST
अभिनेता राजपाल यादव की पार्टी को टायर निशान आवंटित, आज से चुनाव सभाएं शुरू
X

शाहजहांपुर: चुनाव चिह्न मिलने के बाद सर्व समभाव पार्टी की पहली जनसभा तिलहर विधानसभा क्षेत्र के गढ़ मुक्तेशवर में हो रही है। बॉलीवुड अभिनेता से नेता बने पार्टी के संस्थापक राजपाल यादव इस सभा में मौजूद रहेंगे। तिलहर से राजपाल यादव के छोटे भाई राजेश नौरंग यादव पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग से टायर चुनाव निशान आवंटित होने के बाद पार्टी ने कार्यकर्ताओं से प्रचार अभियान में जुट जाने को कहा है।

टायर निशान मिला

-सर्व समभाव पार्टी को चुनाव आयोग ने टायर निशान आवंटित कर दिया है।

-निशान मिलते ही पार्टी ने जनसभाओं का सिलसिला और प्रचार शुरू कर दिया है।

-इस कड़ी में पहली जनसभा रविवार को तिलहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और पार्टी अध्यक्ष के छोटे भाई राजेश यादव के प्रचार के लिए हो रही है।

-इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अभिनेता राजपाल यादव के बड़े भाई श्रीपाल यादव ने चुनाव आयोग से जल्द सिंबल देने की अपील की थी।

-पहली बार चुनाव मैदान में उतरी पार्टी के प्रचार की मुख्य जिम्मेदारी अभिनेता राजपाल यादव संभाल रहे हैं।

-सर्व समभाव पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लगभग 400 प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है।

-तिलहर क्षेत्र के गढ़ मुक्तेश्वर में आयोजित हो रही जनसभा में राजपाल यादव समेत कई अभिनेताओं के पहुंचने की संभावना है।



zafar

zafar

Next Story