×

योगी के हठयोग से अफसर होंगे परेशान ...रात 6 से 9 देना होगा अपने विभाग का प्रजेंटेशन 

Rishi
Published on: 31 March 2017 7:37 PM IST
योगी के हठयोग से अफसर होंगे परेशान ...रात 6 से 9 देना होगा अपने विभाग का प्रजेंटेशन 
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श तो बता ही चुके हैं। उन्होंने शपथग्रहण के बाद ही संकेत दे दिए थे, कि वो सरकार की कार्यशैली बदल देंगे। मोदी के नक्शे क़दमों पर चलते हुए यूपी के आरामतलब नौकरशाहों को कम से कम 5 वर्षों तक तो चैन से नहीं बैठने देंगे।

योगी ने अपनी मंशा के अनुरूप काम करना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने सभी विभागों के प्रस्तुतिकरण के निर्देश दे दिए हैं।

ये भी देखें :छेड़खानी का विरोध करने पर मां और बेटी का हुआ ये हाल, न्याय न मिलने SSP ऑफिस पहुंची पीड़ित

दरअसल योगी के नए आदेश के बाद ये प्रस्तुतिकरण सचिवालय के शास्त्री भवन के पंचम तल पर स्थित मंत्री परिषद् कक्ष में शाम 6 से 9 के मध्य होंगे। जिसमें प्रमुख सचिव/सचिव सीएम के सामने गत वर्ष हेतु निर्धारित बजट-व्यवस्था, बजट के सापेक्ष व्यय, प्रमुख परियोजनाएं, कितनी पूर्ण हुई, कितनी अधूरी हैं और पूर्ण न होने का कारण, भविष्य के लिए विभाग का विजन, लागू किए गए इनोवेशन, आगामी 100 दिनों में पूर्ण किए जाने वाले कार्य, सुझाव के साथ ही अधिकारी यदि किसी अन्य विषय जिसे वो आवश्यक समझते हैं, उस पर अपनी बात तथ्यों के साथ रखनी होगी । इस प्रस्तुतिकरण के दौरान सीएम और सम्बंधित विभाग का मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

इस नई परंपरा के आरंभ होने के बाद अब यूपी के सुस्त हो चुके नौकरशाह सकते की हालत में हैं। क्योंकि पिछली अखिलेश सरकार में उन्होंने जो कुछ भी किया अब उसका हिसाब उन्हें कम समय में देना होगा।

सेटिंग-गेटिंग में लगे रहने वाले कई अधिकारी तो ऐसे भी थे। जो अखिलेश के किसी भी सवाल का जवाब देना अपनी तौहीन समझते थे। लेकिन अब ये भी समझ चुके हैं कि निजाम बदल चुका है। अब देखना ये होगा कि कैसे ये अधिकारी नए निजाम के साथ ताल मिलाते हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story