×

Khatauli Bypoll counting December 8: मतगणना के लिये प्रशासन अलर्ट, सुबह 8 बजे का इंतजार

Khatauli Bypoll counting December 8: खतौली विधानसभा सीट पर 8 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 बजे से उपचुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है।

Network
Newstrack Network
Published on: 7 Dec 2022 12:59 PM GMT
Administration alert for counting of votes Khatauli Bypoll counting 8 December
X

Administration alert for counting of votes Khatauli Bypoll counting 8 December (Social Media) 

Khatauli Bypoll counting December 8: खतौली विधानसभा सीट पर 8 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 बजे से उपचुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है। जिसमें गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया व बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी मैदान में हैं। मतगणना के परिणाम से साफ होगा कौन प्रत्याशी खतौली विधानसभा सीट से विधायक होगा। दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर खतौली विधानसभा सीट पर 312446 मतदाता शामिल हैं। बीते 5 दिसंबर को खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें 56.46% मतदान हुआ। जिसका परिणाम 8 दिसंबर यानी कल मुजफ्फरनगर नवीन मंडी स्थल पर स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम मशीनों बाहर आ जाएगा।

खतौली विधानसभा सीट पर बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने जीत के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क से लेकर जनसभाएं करने तक पूरी ताकत झोंकी थी। खतौली विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया व राजकुमारी सैनी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में कांटे की टक्कर का माहौल देखने को मिल रहा है।

मुजफ्फरनगर नवीन गुड मंडी स्थल जहां पर मतगणना स्थल बनाया गया है, वहां पर ईवीएम में कैद वोटों की संख्याओं को जोड़कर जनता के जनादेश की अगर बात की जाए तो कल दोपहर तक ही साफ हो जाएगा खतौली विधान सभा सीट पर कौन प्रत्याशी विधायक बनता है। एसएसपी डीएम व डीआईजी सहारनपुर द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना हो सके।

एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी मुज़फ्फरनगर ने बताया कि इलेक्शन कमीशन के जो मानक हैं उसके अनुरूप जो स्थानीय सिक्योरटी है वह तो है ही है। इसके अलावा बाहर भी हमने हाऊ कॉर्डर बनाया है जिसमे पर्याप्त फोर्स मौजूद रहेगा।

इसके अतिरिक्त पूरा जो हमारा परिसर है जहां पर काउंटिंग होनी है। उसके दो गेट हैं, एक गेट में हमारे कर्मचारी लगे हुए हैं, काउंटिंग में उनकी एंट्री होनी है। दूसरे गेट से एजेंट और सभी जो स्टेकहोल्डर्स हैं उनकी एंट्री होनी है। कोई भी असामाजिक तत्व अगर लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित करने की कोशिश करता है तो उसको भी स्ट्रिक्टली डील किया जाएगा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story