×

ड्रोन से होगी पुरामहादेव मंदिर की निगरानी, प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम

By
Published on: 29 July 2016 8:04 AM GMT
ड्रोन से होगी पुरामहादेव मंदिर की निगरानी, प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम
X

बागपतः कांवड यात्रा को लेकर बागपत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। सावन के महीने की शुरूआत हो चुकी है, ऐसे में सिद्धपीठ पुरामहादेव मंदिर में 25 लाख से अधिक कांवड़िया जलाभिषेक करेंगे। कांवडियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी के चलते सिद्धपीठ पुरामहादेव मंदिर परिसर का पुलिस ने फ्लैग मार्च कर जायजा भी लिया।

किए गए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम

-सिद्धपीठ पुरामहादेव मंदिर परिसर को तीन जोंन और 21 सेक्टर में बांटा गया है।

-हर जौन पर एक एडिसनल एसपी को प्रभारी बनाया गया है।

-सिद्धपीठ पुरामहादेव मंदिर परिसर के आसपास के क्षेत्र में पांच एम्बुलेंस को लगाया गया है।

dron

-मंदिर परिसर पर पुलिस ने अपना चक्रव्यूह रच दिया है।

-बाहर के क्षेत्रों से भी पुलिस फ़ोर्स को पर्याप्त मात्रा में लगाया गया है।

-इस बार एक हेलीकाप्टर, 2 ड्रोन और 36 सीसीटीवी कैमेरो से मंदिर परिसर की निगरानी की जाएगी।

-बागपत के पुरामहादेव मंदिर पर एटीएस की टीम को भी लगाया गया है।

-एसपी बागपत का कहना है कि वे किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Next Story