×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Siddharthnagar: अतिक्रमण पर प्रशासन का चला डंडा, अवैध कब्जे से फुटपाथ को कराया खाली

Siddharthnagar News: जिले को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने कमर कसी है। एसडीएम डुमरियागंज प्रदीप कुमार यादव व तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह ने स्वयं मुस्तैदी से उपस्थित होकर बैदौलागढ़ में फुटपाथ खाली कराया।

Intejar Haider
Published on: 24 May 2022 5:22 PM IST (Updated on: 24 May 2022 6:01 PM IST)
Siddharthnagar News In Hindi
X

प्रशासन ने फुटपाथ को कराया खाली।

Siddharthnagar News Today: ज़िले के डुमरियागंज नगर पंचायत (Dumariaganj Nagar Panchayat) को अतिक्रमण से निजात दिलाने व फुटपाथ हुए कब्जे को हटवाने के लिए प्रशासन ने कमर कसी है। एसडीएम डुमरियागंज प्रदीप कुमार यादव (SDM Dumariaganj Pradeep Kumar Yadav) व तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह (Tehsildar Rajesh Pratap Singh) ने स्वयं मुस्तैदी से उपस्थित होकर बैदौलागढ़ में फुटपाथ खाली कराया। दुकानदारों को दोबारा पटरी पर दुकानदारी न फैलाने व गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों को चेतावनी दी। मंगलवार को तहसील प्रशासन ने कार्रवाई प्रारंभ की।

पैदल यात्रियों को झेलनी पड़ती है भारी असुविधा

जिले की डुमरियागंज एक ऐसी नगर पंचायत है जिसे बने एक दशक से अधिक का समय बीत चुका है, बावजूद यहां प्राइवेट गाड़ियों को खड़ा करने के लिए स्टैंड तक नहीं है। सड़क की पटरियों पर जहां-तहां वाहन खड़े किए जाते हैं, जिसके चलते पैदल यात्रियों को आने-जाने में भारी असुविधा झेलनी पड़ती है। साथ ही कुछ दुकानदार फुटपाथ पर ही दुकान लगाए रहते हैं, कुछ ने तो फुटपाथ के हिस्से को अतिक्रमित कर निर्माण भी करा लिया।

लोगों ने कई बार फुटपाथ को खाली करवाने की उठाई आवाज

लोगों ने कई बार फुटपाथ को खाली करवाने के लिए आवाज उठाई, बावजूद कार्रवाई सिर्फ कुछ दुकानदारों को नोटिस देने तक सीमित रही। बढ़नी, बस्ती, उतरौला, बांसी और रुधौली तक प्राइवेट वाहन संचालित होते हैं, लेकिन स्टैंड के अभाव में आटो, मैजिक, प्राइवेट बस और अन्य छोटे बड़े वाहन फुटपाथ पर ही खड़े होते हैं। फुटपाथ पर वाहन खड़े होने से पैदल यात्रियों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

फुटपाथ पर हुए निर्माण को कराया ध्वस्त

एसडीएम की मौजूदगी में फुटपाथ पर हुए निर्माण को ध्वस्त कराया गया और दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी गई। ईओ शिवकुमार (EO Shivakumar) को निर्देशित किया कि शीघ्र ही प्राईवेट स्टैंड की व्यवस्था बनाएं। प्रभारी एसओ रमाकांत सरोज मय फोर्स मौजूद रहे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story