TRENDING TAGS :
दीपोत्सव 2018 की तैयारी में जुटा प्रशासन, यहां जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
अयोध्या: अयोध्या में मंगलवार को आयोजित दीपोत्सव 2018 की तैयारी में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। घाट चमक रहे हैं। चूंकि दीप उत्सव पर तीन लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे और यह 40 मिनट तक जलेंगे इसलिए इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आधिकारिक टीम को बुलाया गया है। इसकी फीस भी अदा कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे भजन सम्राट विनोद अग्रवाल, 63 साल की उम्र में हुआ निधन
दीपोत्सव में रिपब्लिक आफ कोरिया की फर्स्ट लेडी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। खास बात यह है की कोरिया के संस्कृति मंत्री और कोरियाई राजदूत समेत 50 अफसरों का शिष्टमंडल भी अयोध्या आ रहा है। केंद्रीय विदेश मंत्री जनरल वीके सिंह, यूपी के राज्यपाल राम नाईक और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन भी दीपोत्सव में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: ज़िंदगी से खिलवाड़, खुद ऐसे मौत को दावत देते हैं लोग
सीएम योगी इस मौके पर अयोध्या के विकास के योजनाओं की घोषणा करेंगे। क्वीन हो स्मारक का शिलान्यास, राम की पैड़ी का ऊंची करण, आईपीडीएस योजना में भूमिगत विद्युत लाइन विस्तार, अमृत योजना में सरयू को प्रदूषण मुक्त करने की योजना, 15 चारागाह का शिलान्यास, राम कथा पार्क की जीर्णोद्धार योजना, राम की पैड़ी की जीर्णोद्धार योजना इसमें शामिल है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में #INDvsWI का दूसरा T20 आज, यहां 24 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच
मिनट टू मिनट कार्यक्रम की यहां देखें लिस्ट