×

Firozabad News: मतगणना स्थल पर हुई थी तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी

Firozabad News: जीत का प्रमाण प्रत्र देने में देरी के कारण कार्यकर्ताओं (sp workers) ने उत्पात मचाया था, सरकारी रोड़वेज बस (roadways bus) में तोड़फोड़ का एक मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

Brajesh Rathore
Published on: 11 March 2022 7:20 PM IST (Updated on: 11 March 2022 9:12 PM IST)
Firozabad News: Demolition took place at the counting site, preparations to file a case against the protesters
X

फ़िरोज़ाबाद- उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: Photo - Newstrack

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले (Firozabad District) के शिकोहाबाद में कल देर रात शिकोहाबाद मंडी समिति के बाहर सपा कार्यकर्ताओं (SP workers) ने जो उत्पात मचाया था। उसमे प्रशासन ने तमाम संगीन धाराओ में तीन मामले दर्ज किये है। अभी भी सरकारी रोड़वेज बस (roadways bus) में तोड़फोड़ का एक और मुकद्दमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

विदित रहे कि कल शाम सात बजे तक फिरोजाबाद जनपद की पॉच विधानसभा सीटो में से चार विधानसभाओं सीटों के परिणाम घोषित हो चुके थे। प्रत्यासियों को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया था। लेकिन जसराना विधानसभा सीट को लेकर काफी देर तक असमंजस बना रहा।

जीत का प्रमाण प्रत्र देने में देरी के कारण विवाद

इस सीट पर भाजपा के मानवेन्द्र लोधी और सपा के सचिन यादव के बीच काफी करीबी मुकाबला था। अंत में सपा को 836 मतो से जीत की घोषणा भी की जा चुकी थी। कुछ तकनीकी कारणो से प्रमाण पत्र देने मे देरी हो रही थी। इस बात को लेकर मतगणना स्थल के बाहर खड़े सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर पथराव शुरु कर दिया।

प्रदर्शनकारीयों ने नेशनल हाईवे पर मचाया उत्पात

कुछ प्रदर्शनकारी नेशनल हाईवे पर पंहुच कर उत्पात मचाने लगे वे पुलिस के साथ यात्री वाहनो पर पथराव करने लगे। जिससे नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। भीड़ ने पालिस द्वारा लगाई बेरीकेटिग को भी पलट दिया।

फ़िरोज़ाबाद: अखलेश नारायण सिंह एसपी ग्रामीण

सुभाष तिराहे पर खड़े कई फलो के ठेले पलट दिये। पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानो ने करीब एक घण्टे की मसक्कत के बाद उपद्रवियों को खदेड़ कर रास्ता खोल दिया। मामला बढ़ता देख प्रशासन ने आनन-फानन में जसराना सीट से सपा प्रत्याशी सचिन यादव को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया। उस समय पुलिस ने किसी को गिरफ्तार तो नही किया लेकिन आज 28 लोग ज्ञात एवं 400-500 अज्ञात लोगो के खिलाफ पुलिस ने कई संगीन धाराओ में मामला दर्ज किया है।

अलग-अलग एफआईआर में इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

पहली एफआईआर में यह धारा रही शामिल 147,148,149,353,332,188,342,504,31(A)

दूसरी एफआईआर में यह धारा पुलिस ने लगाई 147,148,149,353,332,188,336,427,504,32(A)

तीसरी एफआईआर में यह धारा रही शामिल 147,148,149,353,332,188,307,336,342,427,504,32(A)

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story