×

ADR Report: विधायकों ने 47% की औसत से दर्ज की जीत, 111 MLA को 50% से अधिक वोट मिले

Up Election Result 2022: यूपी चुनाव में 403 निर्वाचन क्षेत्रों के वोट शेयर का विश्लेषण किया गया।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 7 April 2022 2:30 PM IST
up mlc election 2022 live updates up legislative council elections polling contest between bjp and sp
X

यूपी MLC चुनाव 2022

Up Election Result 2022: लखनऊ: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 निर्वाचन क्षेत्रों के वोट शेयर का विश्लेषण किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विधायकों ने कुल मतदान के 47 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की है। जबकि 2017 चुनाव में विधायकों ने कुल मतदान के 43 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की थी। 111 (28 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोटों से जीत हासिल की।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 292 (72 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50 प्रतिशत से कम वोटों से जीत हासिल की। 205 में से 51 (25 प्रतिशत) आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है।

15 विधायकों ने 1000 से कम मतों के अंतर से जीत हासिल की

वहीं, 366 में से 103 (28 प्रतिशत) करोड़पति विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अगर हम जीत के अंतर की बात करे तो 15 विधायकों ने 1000 से कम मतों के अंतर से जीत हासिल की हैं। वही, 8 विधायकों ने 40 प्रतिशत से अधिक अंतर के साथ जीत हासिल की हैं।

आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायक और उनकी जीत के अंतर की बात करे तो 205 में से 78 आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने साफ छवि वाले उपविजेताओं के विरूद्ध जीत हासिल की है। इन 78 में से 3 विधायकों ने 30 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की है। इन में से निर्वाचन क्षेत्र मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल ने 48 प्रतिशत के अंतर से जीत हासिल की है।

49 में से 7 विधायकों ने 30 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की

अगर हम करोड़पति विधायक और उनकी जीत के अंतर की बात करे तो 366 में से 49 करोड़पति विधायकों ने गैर करोड़पति उपविजेताओं के विरूद्ध जीत हासिल की है इन 49 में से 7 विधायकों ने 30 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की है। इन में से निर्वाचन क्षेत्र गाजियाबाद से बीजेपी के अतुल गर्ग ने 43 प्रतिशत के अंतर से जीत हासिल की है। 2022 के विधानसभा चुनावों में महिला विधायाकों के प्रदर्शन की बात की जाये तो 403 विधायकों में से 47 महिला विधायक है इन 47 में से 5 महिला विधायकों ने 20 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की है। इन महिला विधायकों में से निर्वाचन क्षेत्र हाथरस से बीजेपी की अंजुला सिंह माहौर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 59 प्रतिशत वोट शेयर और 38 प्रतिशत के अंतर के साथ जीत हासिल की है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पुनः निर्वाचित विधायकों के बारे में कहा जाये तो 209 विधायकों में से कोई भी अपने निर्वाचन क्षेत्र से 35 प्रतिशत से कम वोट शेयर के साथ नहीं जीता है। 64 (31 प्रतिशत) विधायकों ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है। 92 (44 प्रतिशत) पुनः निर्वाचित विधायकों ने 10 प्रतिशत से कम अंतर से जीत हासिल की है। जबकि 17 विधायकों ने 30 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की हैं।

नोटा की बात करे तो 2013 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्थापित नोटा बटन ने मतदाताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्र में सभी उम्मीदवारों को खारिज करने का विकल्प दिया था। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 9,21,62,896 वोटों में से 6,37,304 (0.69 प्रतिशत) वोट नोटा को मिले थे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story