TRENDING TAGS :
भगवान राम पर मुकदमा दर्ज करने वाले पर होगा मानहानि का केस
फैजाबाद: राम के खिलाफ घरेलू हिंसा में मुकदमा लिखवाने वाले वकील पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। ये मुकदमा अयोध्या शनिधाम के स्वामी हरदयाल शास्त्री दर्ज करायेंगे। स्वामी हरदयाल के अनुसार एक हफ्ते में ये मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। स्वामी हरदयाल ने कहा कि कोर्ट में भगवान राम और उनके भाई के खिलाफ अर्जी देना गलत है।सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा किया गया है। इस काम को करने वाला एक अधिवक्ता है जो स्वयं कानून का जानकार है। उन्होंने कहा कि मुकदमें में सम्मन जारी होता है जिसे तामील कराने के लिए दरोगा जाता है। अब जब भगवान राम स्वर्ग में है तो क्या कोई दरोगा उन्हे सम्मन तामील कराने के लिए स्वर्ग जाएगा।
स्वामी ने क्या कहा?
-अखबारों की कटिंग के साथ बिहार से कागज मंगाए जा रहे है।
-एक दो दिन में विचार विमर्श करके अधिवक्ता के ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
-वकील ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने भगवान राम और लक्ष्मण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
-उनका कहना है कि राम ने सीता को जंगल में भेजकर अन्याय किया।
-सीता को जंगल में भेजने के पहले राम ने एक बार भी नही सोचा की वो घने जंगलों में कैसे रहेगी।
-राम ने बिना किसी दोष के सीता को जंगल में क्यों भेजा उनका कोई कसूर नहीं था?
Next Story