×

अधिवक्ता दिवस: डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती, एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन ने मनाई ऐसे

देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है। इस खास अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के सभागार में एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन लखनऊ द्वारा अधिवक्ता दिवस के शुभ अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में अधिवक्ता समारोह का आयोजन किया गया।

Monika
Published on: 3 Dec 2020 10:29 PM IST
अधिवक्ता दिवस: डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती, एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन ने मनाई ऐसे
X
डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस

लखनऊ: देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में हर साल 3 दिसंबर को मनाया जाता है। इस खास अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के सभागार में एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन लखनऊ द्वारा अधिवक्ता दिवस के शुभ अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में अधिवक्ता समारोह का आयोजन किया गया।

कानून मंत्री का किया स्वागत

इस मौके पर मुख्य अतिथि बृजेश पाठक कानून मंत्री का स्वागत किया गया। और मुख्य अतिथि एवं एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन लखनऊ के अध्यक्ष चंद्र देव तिवारी एवं महासचिव मुकेश मिश्रा द्वारा सेंट्रल बार लखनऊ के अध्यक्ष आदेश कुमार सिंह तथा महासचिव संजीव पांडे एवं उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव वीकू, संयुक्त सचिव अनिल कुमार मिश्रा एवं शहर की समस्त कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया एवं पिता पुत्र पुत्र अधिवक्ता सम्मान समारोह के साथ अन्य कई अधिवक्ता गणों को भी सम्मानित किया गया। यह सूचना संयुक्त सचिव प्रकाशन अनिल कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा दी गई।

ये भी पढ़ें: नोएडा के लिए ख़ुशख़बरी: 20 एजेंडों को मिली अनुमति, इन लोगों को होगा फायदा

अधिवक्ता दिवस

3 दिसंबर जो हुआ डा. राजेंद्र प्रसाद का जन्म

आपको बता दें, कि डा. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के एक छोटे से गांव जीरादेई में हुआ था। उनकी स्मृति में भारत में हर साल आज के दिन अधिवक्ता दिवस के रूप में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें: किसानों के साथ सपा: इस दिन से होगा बड़ा आयोजन, किया ये एलान…

ये भी पढ़ें: बच्चों की मौत: परिवार में पसरा मातम, मौके पर पहुंचे ADG-IG समेत SP-DM

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story