TRENDING TAGS :
Kaushambi: चौथे दिन भी जारी रही अधिवक्ताओं की हड़ताल, मुर्दाबाद के नारों से गूंजा तहसील परिसर
Kaushambi News: जमीन का सर्किल रेट बढ़ने का लगातार चौथे दिन तहसील अधिवक्ता विरोध करते रहे।
Kaushambi News: जमीन का सर्किल रेट बढ़ने का लगातार चौथे दिन तहसील अधिवक्ता विरोध करते रहे। अधिवक्ताओं ने उप निबंधक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे तहसील परिसर से मेन रोड तक विरोध जताया। हालाकि बुधवार को प्रयागराज से आए आईजी निबंधन ने अधिवक्ताओं के साथ सर्किल रेट बढ़ने को लेकर बैठक किया। इस दौरान हड़ताली अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं को रखा। हालांकि आईजी निबंधन से आश्वासन मिला। फिर भी अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे।ग़ौरतलब है कि चायल तहसील के अधिवक्ताओं ने सोमवार को सर्किल रेट बढ़ने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
इतना ही नहीं संगठन की अगुवाई में रजिस्ट्री/राजस्व आदि का कार्य ठप कर हड़ताल शुरू किया था । जो आज भी जारी है । अधिवक्ताओं की मांग है कि उन लोगों ने सर्किल रेट को लेकर पिछले दिनों मांग पत्र दिया था। लेकिन जारी नई लिस्ट में उनकी एक भी बात नहीं मानी गयीं और सर्किल रेट को बढ़ाया गया है। ऐसे में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लगातार चौथे दिन जारी हडताल को देखते हुए बुधवार को आईजी निबंधन ने चायल तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। हालांकि बैठक में उन्होंन अधिवक्ताओं की मांग पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया था जबकि अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक संशोधित लिस्ट जारी नहीं हो जाती तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।