सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने किया भारतीय वैबसाइट हैक करने का दावा

पाकिस्तानी हैकरों ने देश में कई वैबसाइट्स सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हैक की है। उन पर गालियां और अनर्गल बातें पाकिस्तान के हैकर्स पोस्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों बाद आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरिंग एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमैक) की ओर से आयोजन होने वाला है। यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी नवंबर में होगा। इसमें पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर के शू एक्सपोर्टर और ट्रेड से जुड़े कारोबारी शिरकत करते हैं।

priyankajoshi
Published on: 10 Oct 2016 2:24 PM GMT
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने किया भारतीय वैबसाइट हैक करने का दावा
X

आगरा : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाक हैकरों ने भारत की सात हजार से भी अधिक वेबसाइटों को हैक करने का दावा किया है। यह मीट एट आगरा में पाकिस्तानी कारोबारियों को प्रवेश ना मिलने के बाद वेबसाइट हैक की गई। वह भारत की वेबसाइटों को हैक करके अपने नापाक मंसूबों को कामयाब करने की कोशिश कर रहा है।

विश्वभर के कारोबारी होते हैं शामिल

-पाकिस्तानी हैकरों ने देश में कई वैबसाइट्स सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हैक की है।

-उन पर गालियां और अनर्गल बातें पाकिस्तान के हैकर्स पोस्ट कर रहे हैं।

-कुछ दिनों बाद आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरिंग एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमैक) की ओर से 'मीट एट आगरा’ इंटरनेशनल कांफ्रेंस का सालाना आयोजन होने वाला है।

-यह आयोजन ताजनगरी के बीएसएनएल ग्राउंड पर 12 से 14 नवंबर तक होगा।

-इसमें पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर के शू एक्सपोर्टर और ट्रेड से जुड़े कारोबारी शिरकत करते हैं।

पाकिस्तानी कारोबारियों का हुआ विरोध

-इस साल होने वाले एमफेक में भारतीय कारोबारियों ने पाकिस्तानी कारोबारियों को शामिल ना होने का एलान किया था।

-इससे बोखलाए पाकिस्तानी हैकर्स ने इस करतूत को अंजाम दिया है।

-हैकरों ने एमफेक की वैबसाइट को निशाना बनाते हुए ना सिर्फ उसे हैक किया है बल्कि वैबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा भी लगा दिया है ।

आईटी एक्सपर्ट की शिकायत

-आगरा के उद्यमी पाकिस्तान हैकरों की इस नापाक हरकत से परेशान हो गए हैं।

-उन्होंने आईटी एक्सपर्ट से इस मामले की शिकायत की है।

-व्यवसायी जानना चाह रहे हैं कि आखिर कैसे पाकिस्तानी हैकर्स उनकी साईट हैक कर रहे हैं।

-इससे उघमियों को क्या नुकसान हो सकता है।

-आईटी एक्सपर्ट की मानें तो भारत के हैकर्स ने तो पाकिस्तान की सरकार की वैबसाइट तक हैक कर दी है ।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story