×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एयर स्ट्राइक के बाद यूपी में अलर्ट, इन शहरों में चला चेकिंग अभियान

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश मे हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी के चलते एसपी डीएम समेत भारी पुलिस और डाॅग स्क्वायड ने रेलवे स्टेशन बस अड्डा और होटलों मे गहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली और होटल में ठहरे लोगों के बारे मे जानकारी हासिल की।

Aditya Mishra
Published on: 26 Feb 2019 4:46 PM IST
एयर स्ट्राइक के बाद यूपी में अलर्ट, इन शहरों में चला चेकिंग अभियान
X

लखनऊ/शाहजहांपुर: भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश मे हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी के चलते एसपी डीएम समेत भारी पुलिस और डाॅग स्क्वायड ने रेलवे स्टेशन बस अड्डा और होटलों मे गहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली और होटल में ठहरे लोगों के बारे मे जानकारी हासिल की।

ये भी पढ़ें...सर्जिकल स्ट्राइक के बदले आतंकी हमलों की आशंका, PoK में पाक की सेना का जमावड़ा

इसके अलावा पुलिस ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में भी चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन इस दौरान कोई संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल हाई अलर्ट घोषित होने के बाद एलआईयू भी एक्टिव हो गई है।

लखनऊ से हमारे संवाददाता के अनुसार यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने मंगलवार की सुबह आईबी के कार्यालय पहुंचकर पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में धार्मिक स्थलों ,कुम्भ, आर्मी और एयरफोर्स के कैंपों की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ पूरे यूपी में एलर्ट किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह ने आगरा, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर समेत कई शहरों में आर्मी व एयरफोर्स के ठिकानो की संवेदनशीलता को देखते हुए सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। डीजपी ने आईजी, एडीजी के साथ प्रदेश की सुरक्षा-व्यवस्था का खाका खींचा के लिए बैठक की गयी। सभी जिलों के कप्तानों को एलर्ट रहने की बात कही गई है।

एटीएस व कुंभ की सुरक्षा में लगी टीमों को किया अलर्ट कर दिया गया है। आगरा का ताजमहल, मथुरा, अयोध्या और वाराणसी के सभी धार्मिक व प्रतिष्ठित स्थलों व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बस स्टेशन रेलवे स्टेशन समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग के दिए गए निर्देश डीजीपी ने दिए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि हाई एलर्ट के बाद मंगलवार को रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और होटलों मे गहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली और होटल मे ठहरे लोगों के बारे में जानकारी हासिल की।

शाहजहांपुर से मिली खबर के मुताबिक डीएम अमृत त्रिपाठी एसपी एस चिनप्पा समेत भारी पुलिस बल डाॅग स्क्वायड और एलआईयू की टीम अचनाक चेकिंग अभियान के लिए सड़कों पर निकल आई।

ये भी पढ़ें...एयर स्ट्राइक : मिराज विमानों से जुड़ी हर एक जानकारी सिर्फ यहां

इस दौरान सबसे पहले डीएम और एसपी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां करीब आधा घंटे यात्रियों की चेकिंग की। और जीआरपी को चेकिंग के आदेश दिए। उसके बाद भारी पुलिस बल बस अड्डे पहुंचा। जहां बस के अंदर रखे यात्रियों के बैग की चेकिंग की। उसके बाद जो यात्री मुंह पर रूमाल बांधे खड़े थे। उनसे पूछताछ की और उनके सामान की तलाशी ली।

उसके बाद वह होटल में पहुंचे। जहां होटल में बने किचन और होटल के रूम चेक किए। जहां ऐसा कुछ संदिग्ध नहीं मिला। तभी अचानक डीएम और एसपी समेत भारी पुलिस बल बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुचा जहां डाॅग स्क्वायड की मदद से तलाशी ली गई है। एसपी का कहना है कि इसी तरह से चैकिंग अभियान जारी रहेगा।

एसपी एस चिनप्पा का कहना है कि पाकिस्तान मे भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश मे हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमे शाहजहांपुर का नाम भी है। इसलिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, होटल और मंदिरों मे चेकिंग अभियान चलाया गया है।

ये भी पढ़ें... एयर स्ट्राइक के बाद देश भर में मन रही दीवाली, शहीदों के परिजनों जाहिर की खुशी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story