×

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय: कुछ इस तरह मासूम ने दी मौत को मात

यूपी के शाहजहांपुर में तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी। जिसमे स्कूटी सवार पति पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके बाद तेज रफ्तार कार ने एक बाईक सवार को टक्कर मारी जिससे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार ड्राईवर मौके से फरार हो गया।

Aditya Mishra
Published on: 2 Feb 2019 7:53 PM IST
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय: कुछ इस तरह मासूम ने दी मौत को मात
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी। जिसमे स्कूटी सवार पति पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके बाद तेज रफ्तार कार ने एक बाईक सवार को टक्कर मारी जिससे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार ड्राईवर मौके से फरार हो गया।

इस हादसे मे खास बात ये है कि जिस स्कूटी पर सवार पति पत्नी की मौत हुई थी। उनके एक साल बेटे को खरोंच तक नही आई। फिलहाल हादसे के बाद मौके पर पहुचे स्थानीय लोगो ने बच्चो को जमीन से उठाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। पुलिस ने कार ड्राईवर की तालश शुरू कर दी है।

ये दर्दनाक हादसा थाना निगोही के टिकरी चौकी के पास का है। जहां पीलीभीत के बीसलपुर निवासी 35 वर्षीय प्रवीण कुमार अपनी पत्नी श्वेता वर्मा ओर एक साल के बेटे अनेन्दर के साथ स्कूटी से पीलीभीत जा रहे थे। प्रवीण किसी काम से अपने परिवार के साथ शाहजहांपुर आए थे। वापस जाते वक्त जब प्रवीण कुमार स्कूटी से टिकरी चौकी के पास पहुचे तो तभी सामने से एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमे स्कूटी सवार प्रवीण कुमार और पत्नी श्वेता वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साथ मे एक साल के बेटे को खरोंच तक नही आई।

ये भी पढ़ें...US की नौकरी छोड़ गायों में तलाशा रोजगार, बने शाहजहांपुर के सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक

पति पत्नी की मौत के बाद इसे एक करिश्मा ही कहेंगे कि जिस हादसे मे पति पत्नी की मौत हुई उसी हादसे मे एक साल के बच्चे को खरोंच तक नही आई। हादसे के बाद तेज रफ्तार कार ड्राईवर ने कार को भगाया और उसने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी। जिसमे बाईक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार ड्राईवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से बच्चे को जमीन से उठाकर लोगो ने अपनी गोदी मे ले लिया। और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। वही पुलिस ने फरार कार ड्राईवर की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मृतक प्रवीण अपनी सास की तेरहवी से लौट रहा था। उनके साथ पत्नी और एक साल का बेटा था। दो दिन पहले प्रवीण अपनी ससुराल आया था। आज वापस अपने घर लौट रहा था। जहां पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक साल बेटे को खरोंच तक नही आई।

डाक्टर मेहराज अहमद ने बताया कि मृत हालत मे एक शव को जिला अस्पताल लाया गया है। हादसे पति पत्नी की मौत हुई है। एक घायल को भी लाया गया है। जिसका इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: सीएम योगी ने कहा- जनवरी में होगी शिक्षकों और पुलिसकर्मियों की भर्ती

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story